12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 05:15 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

डीएम की सख्ती के बाद एक्टिव हुए सीओ व राजस्व कर्मचारी

Advertisement

सात दिनों में 34 हजार जमाबंदी का की गयी आधार सीडिंग .

Audio Book

ऑडियो सुनें

सात दिनों में 34 हजार जमाबंदी का की गयी आधार सीडिंग . अगले सप्ताह होगी समीक्षा, खराब उपलब्धि बाले राजस्व कर्मचारी पर होगी कार्रवाई . सातों अंचलों में 2.59 लाख जमाबंदी से जोड़ा गया रैयतों का आधार नंबर आधार सीडिंग में मानसी अंचल टॉप पर, खगड़िया अंचल सबसे नीचे . खगड़िया. डीएम की सख्ती के बाद जमाबंदी से आधार सीडिंग कार्य में गति आई है. आधार सीडिंग में लापरवाही बरत रहे राजस्व कर्मचारी इन सात दिनों में काफी एक्टिव रहे. जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है. आंकड़े के मुताबिक आधार सीडिंग में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बीते करीब सात दिनों में सातों अचलों में 34 हजार से अधिक जमाबंदी से रैयतों के आधार नंबर को जोड़ा गया है. गौरतलब है कि जमाबंदी से आधार सीडिंग की प्रगति खराब रहने पहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम अमित कुमार पाण्डेय ने सभी सीओ को सख्त निर्देश के साथ इस महत्वपूर्ण कार्य में गति लाने के आदेश दिये थे. 15 तथा 16 सितम्बर को प्रत्येक पंचायतों में कैम्प लगाने के साथ – साथ रविवार के अवकाश को रद्द करते हुए सभी राजस्व कर्मचारियों को पंचायत में उपस्थित रहकर आधार सीडिंग का कार्य संपादित करने के भी आदेश दिये थे. बता दें कि डीएम के सख्ती का असर साफ दिख रहा है. सूत्र बताते हैं कि अगले सप्ताह जमाबंदी आधार सीडिंग की जिला स्तर पर समीक्षा होगी. जिस हल्का की उपलब्धि खराब रहेगी, वहां के राजस्व कर्मचारी पर कार्रवाई होगी. 2.60 लाख जमाबंदी हुआ आधार से लिंक सातों अंचलों में कुल जमाबंदी की संख्या 8 लाख 96 सौ के करीब है, जिसके विरुद्ध अब तक 2.60 लाख जमाबंदी का आधार सीडिंग करायी गयी है. मानसी अंचल में सबसे अधिक 40 प्रतिशत जमाबंदी की आधार सीडिंग हुई है, वहीं अलौली तथा बेलदौर अंचल में 39-39 प्रतिशत, परबत्ता अंचल में 31, चौथम अंचल में 30, गोगरी अंचल में 29 तथा खगड़िया अंचल में सबसे कम 28 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हुआ है . जमाबंदी के साथ रुकेगी छेड़छाड़, मोबाइल पर पहले मिल जायेगी सूचना. जमाबंदी में मोबाईल व आधार नंबर जुड़ जाने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जमाबंदी में फर्जीवाड़ा रुक जाएगा. रैयतों के जमीन की बिक्री होने पर उसकी जमाबंदी से घटाई गई जमीन की जानकारी एसएमएस के जरिये उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी. असली जमीन मालिक की पहचान करना आसान हो जायेगा. उल्लेखनीय है इस जिले में जमीन विवाद हमेशा से चरम पर रहा है. भू-माफियाओं के द्वारा जमीन रजिस्ट्री में धांधली एवं जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ भी खूब किया जाता रहा है. जानकार बताते हैं कि आधार सीडिंग के बाद जमाबंदी के साथ छेड़छाड़ रुक जाएगी. किस प्रखण्ड में कितनी है जमाबंदी .. प्रखण्ड कुल जमाबंदी आधार सीडिंग खगड़िया 242222 67232 अलौली 121580 47846 गोगरी 141230 40433 बेलदौर 97261 38047 परबत्ता 98836 30357 चौथम 75645 22970 मानसी 32874 13113 कहते हैं अधिकारी.. सातों अंचलों में 2.60 लाख जमाबंदी को रैयत के आधार से जोड़ा गया है. जमाबंदी से आधार सीडिंग का कार्य जारी है. कार्य में गति लाने को लेकर सभी सीओ सहित राजस्व कर्मचारी को जिला पदाधिकारी के स्तर से सख्त निर्देश दिये गए हैं. निर्धारित तिथी को जिला स्तर पर समीक्षा होगी.इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्व कार्रवाई की जायेगी. कार्य पूर्ण होने तक प्रत्येक रविवार को अपने – अपने पंचायतों में पहुंचकर राजस्व कर्मचारी इस कार्य को संपादित करेंगे. आरती, एडीएम.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें