21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:40 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

65 पंचायतों के 247 गांव बाढ़ की चपेट में, जलस्तर में 14 सेमी की कमी

Advertisement

गंगा नदी में अकस्मात जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में बाढ़ आपदा की बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है. सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर व कहलगांव प्रखंड के गंगा किनारे वाली 65 पंचायतों के 247 गांव के 441 वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गंगा नदी में अकस्मात जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण भागलपुर जिले में बाढ़ आपदा की बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है. सुलतानगंज, शाहकुंड, नाथनगर, गोपालपुर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक, नारायणपुर, सबौर, नवगछिया, जगदीशपुर व कहलगांव प्रखंड के गंगा किनारे वाली 65 पंचायतों के 247 गांव के 441 वार्ड बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. प्रभावित लोग समीप के विद्यालयों व ऊंचे स्थलों पर शरण लिये हुए हैं. गत चार दिनों से जिला प्रशासन द्वारा उन स्थलों पर राहत शिविर व सामुदायिक रसोई संचालित किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी सुबह और शाम ऑनलाइन बैठक कर सभी अंचलों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. तीनों एसडीओ को अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्ति करने की पूरी छूट दी गयी है. आवश्यकता पढ़ने पर कहीं भी सामुदायिक किचन चलाने की छूट सभी संबंधित सीओ को दी गयी है. मंगलवार शाम की बैठक में बाढ़ प्रमंडल के मुख्य अभियंता ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर लगभग 14 सेंटीमीटर घटा है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए संबंधित स्थलों पर निरोधात्मक करवाई जारी है. प्रभावित लोगों के लिए चल रहा 81 सामुदायिक किचन बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सुबह में 66 और रात्रि में 81 सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. इनमें केवल सुलतानगंज में 34 सामुदायिक किचन चल रहे हैं. लगभग 50 हजार लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. शरण लिये लोगों के लिए पेयजल, शौचालय, चिकित्सा, पशु चिकित्सा व पशु चारा की व्यवस्था की जा रही है. लोगों के आवागमन के लिए 90 सरकारी नाव चलवायी जा रही है. 10886 प्रभावित परिवारों को पॉलीथिन सीट उपलब्ध कराया गया है.

- Advertisement -

जिला प्रशासन की अपील

लोगों से अपील की गयी है कि वे आवागमन के लिए लाल झंडा लगे हुए सरकारी नाव का ही प्रयोग करें. इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है. किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए जिला आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या- 0641-2402871 पर या मोबाइल संख्या- 9471920050 पर संपर्क किया जा सकता है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में वितरित की खाद्य सामग्री

लायंस क्लब भागलपुर प्राइम के सदस्यों ने मंगलवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगभग 150 घरों में खाद्य सामग्री के पैकेट बना कर वितरित किया. संयोजक अभिषेक सफर ने बताया कि लगातार सभी संस्थाओं को कम से कम एक बार इन इलाकों में खाद्य सामग्री बांटनी चाहिए. अध्यक्ष अभिषेक डोकानिया ने कहा बहुत बुरा हाल है. सभी संस्थाओं को इस दिशा में बढ़ना होगा. कार्यक्रम में प्रशासक सुमित जैन, लायन आयुष छापुलिका आदि लोग मौजूद थे. लायन सुमित कुमार जैन ने सभी माताओं को जितिया व्रत की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें