- Advertisement -
Crime News. हरलाखी. थाना से के हरलाखी पंचायत अंतर्गत वीरता टोल निवासी मदन साह के 23 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार का सऊदी अरब में संदेहास्पद मौत हो गयी है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के भाई रमन कुमार ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर शव को विदेश से मंगवाने की गुहार लगाई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुमन कुमार 19 अक्टूबर 2023 को मजदूरी करने सऊदी अरब गया था. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. बीते रविवार की रात दस बजे अचानक फोन आया कि रमन का निधन हो गया है. बताया गया कि वह खाना खाकर सो गया. जब उसे उठाने गए तो पता चला कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता निशांत शेखर ने परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इधर घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है