15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:23 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सनकी पति ने छह राउंड गोली चला पत्नी को उसके ही घर में बनाया बंधक

Advertisement

एक सनकी पति ने दो कट्टा से छह राउंड गोली चलाकर अपनी पत्नी को उसके ही घर में बंधक बना कर रख लिया, जबकि सास अपनी जान बचा कर भागी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. एक सनकी पति ने दो कट्टा से छह राउंड गोली चलाकर अपनी पत्नी को उसके ही घर में बंधक बना कर रख लिया, जबकि सास अपनी जान बचा कर भागी. घटना सोमवार की सुबह छह बजे केहाट थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सुशीला भारती के घर पर हुई. आरोपी पति बीकोठी थाना क्षेत्र के सुखसेना गांव के निवासी रमन कुमार झा का पुत्र मनोहर कुमार झा है. घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के साथ थानाध्यक्ष कौशल कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम कुमार, सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल सदल बल प्रोफेसर कॉलोनी पहुंचे. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने सुशीला भारती के घर को चारों ओर से घेर लिया. आरोपी पति अपने दोनों हाथों में कट्टा पकड़ कर पुलिस को जाने की धमकी दे रहा था, जबकि पत्नी मेधा कुमारी किसी प्रकार अपनी जान बचा कर बगल के कमरे में बंद होकर रो रही थी. आरोपी पति को घर से बाहर निकलने के लिए सदर एसडीपीओ उसे काफी समझा रहे थे, लेकिन वह अपनी आपबीती सुनाने में लगा था. वह अपने परेशानी बताते हुए बार-बार दोनों हथियार अपने माथे पर सटा लेता था.

पुलिस के पहुंचने से पहले पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया तो पति ने उसके दरवाजे पर एक गोली भी चलायी थी. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी युवक को दबोच लिया गया. युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में है. उसके पास से दो कट्टा, छह गोलियां और खोखा भी बरामद किये गये हैं. युवक को गिरफ्तार कर थाना भेजा जा रहा है. जहां इसकी काउंसलिंग कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के कारण पति-पत्नी ने तलाक का आवेदन कोर्ट में दिया है, फिलहाल विधिवत तलाक नहीं हुआ है.

आरोपित पति ने कहा- विवाद की वजह से दो साल बाद आया था ससुराल

आरोपी पति ने कहा कि वर्ष 2014 में उसका मेधा कुमारी से प्रेम विवाह हुआ. अंतरजातीय विवाह होने के कारण उसके घर वालों में सहमति नहीं दी. मेधा और उसके घरवालों के विवाद हो जाने के कारण दो साल से वह ससुराल नहीं आया था. आज जब पत्नी से सुलह करने ससुराल पहुंचा तो बात नहीं बनी. उसने कहा कि वह हथियार लेकर पत्नी को नहीं बल्कि खुद को मारने आया था. सोचा था कि अगर बात नहीं बनेगी तो खुद को गोली मार देंगे. उन्होंने कहा कि अगर उसे पत्नी को गोली मारना होता तो पहले ही उसे मार देता, जब वह सोयी हुई थी. उसने कहा कि उसने खुद पर किरासन तेल भी छिड़क रखा था ताकि मौका देख कर खुद को समाप्त कर लेगा. उन्होंने कहा कि दोनों के घरवाले समाज के साथ रहे हमारा साथ नहीं दिया. इसी वजह से उसकी वैवाहिक जिंदगी तबाह हो गयी है. अब वह आजीवन जेल में ही रहना चाहता है. उसने कहा कि पहले वह ट्यूशन पढ़ाता था, अब वाहन चालक है.

बड़ी सास ने बताया- आरोपित ने छह गोलियां चलायी

घटना के संबंध में आरोपी पति के बड़ी सास सुशीला भारती ने बताया कि उसकी सौतन शांति देवी की बेटी है मेधा कुमारी. सभी एक ही घर के परिसर में रहते हैं. सुबह शांति दौड़ कर मेरे पास उस समय पहुंची जब वहां गोली चली थी. शांति ने कहा कि जैसे ही घर का दरवाजा खोला मनोहर बाउंड्रीवाल फांद कर उसके सामने आ धमका और हथियार से एक गोली चला दी. हल्ला नहीं करने की धमकी देकर अपने हाथ से उसके मुंह दबा दिया. तब तक उसकी बेटी भाग कर बगल वाले कमरे में चली गयी और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 में मेधा का मनोहर के साथ प्रेम विवाह हुआ. मनोहर यहां मेधा को टयूशन पढ़ाने आता था, इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. काफी समझाने के बाद जब दोनों नहीं माने तो शादी करा दी. शादी के दो साल तक सब कुछ ठीक चला लेकिन धीरे धीरे रिश्ते में दरार आने लगी. मनोहर ने हमेशा झूठे सपने दिखा कर मेधा को बरगलाया. मेधा खुद अपने पैर पर खड़ी होना चाहती है. उसी की आर्थिक मदद से मनोहर ने बनमनखी में कपड़े का दुकान भी खोली, लेकिन चला नहीं सका. उन्होंने कहा कि मनोहर ने घर में घुस कर छह गोलियां चलायी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.

मानसिक तनाव में की हरकत

सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि युवक काफी दिनों से मानसिक तनाव में है. उसके पास से दो कट्टा, छह गोलियां और खोखा भी बरामद किया गया है. वह दोनों हाथ में हथियार लेकर बार बार यही धमकी दे रहा था कि अगर वे लोग अंदर आयेंगे तो गोली चला देंगे. अवैध हथियार और गोली मुंगेर से खरीद कर लाया था. उसने खुद पर किरासन तेल भी छिड़क दिया था और माचिस भी पास रखा था. पूरी रणनीति के साथ इसकी जान बचायी गयी है.

चार घंटे के बाद पुलिस ने दबोचा

आरोपी पति के हथियार लेकर धमकाने के दौरान पुलिस उसे बातों में उलझा कर घर से बाहर आने का निवेदन करती रही, लेकिन आरोपी पति कमरे में बैठे पुलिस से बातें करता रहा और बाहर आने से मना कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे अपनी बातों में उलझा कर दबोच लिया और घर से बाहर निकाला. इसके बाद पत्नी को भी कमरे से बाहर निकाला गया. पति को बाहर निकालने के बाद पुलिस चैन की सांस ली.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें