PM Modi Photo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में एक नयी सदस्य-बछिया का आगमन हुआ है. इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है.
![Pm Modi Photo: प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को 1 14091 Pti09 14 2024 000045B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/14091-pti09_14_2024_000045b-1024x607.jpg)
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए सूचना दी कि 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवासीय परिसर में ‘गौ माता’ ने एक बछिया को जन्म दिया है.
![Pm Modi Photo: प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को 2 14091 Pti09 14 2024 000046B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/14091-pti09_14_2024_000046b-1024x588.jpg)
मोदी ने अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा- हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’…लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.
![Pm Modi Photo: प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को 3 14091 Pti09 14 2024 000049A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/14091-pti09_14_2024_000049a-886x1024.jpg)
पीएम मोदी ने लिखा- प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक ‘नव वत्सा’ को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.
![Pm Modi Photo: प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को 4 14091 Pti09 14 2024 000050B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/14091-pti09_14_2024_000050b-1024x660.jpg)
पीएम ने एक अन्य पोस्ट में कहा- 7, लोक कल्याण मार्ग में एक नयी सदस्य! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है. प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते दिख रहे हैं.
![Pm Modi Photo: प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को 5 14091 Pti09 14 2024 000051B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/14091-pti09_14_2024_000051b-1024x726.jpg)
‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को अपने आवास ले जाते हुए, घर के मंदिर में उसके साथ बैठते हुए और उसे बगीचे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.