New Pair Alert: बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक बड़े एक्शन फिल्म की अनाउंसमेंट की है. इस प्रोजेक्ट में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की जोड़ी नजर आएगी. इस खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है क्योंकि शाहिद और विशाल की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है, जैसे कमीने और हैदर.
साजिद नाडियाडवाला की खास साझेदारी
साजिद नाडियाडवाला ने अपने एक्साइटमेंट को जाहिर करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने पुराने दोस्त और टैलेंटेड डायरेक्टर @विशालभारद्वाज के साथ फिर से काम कर रहा हूं. शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी जैसे दमदार स्टार्स इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना रहे हैं.”
विशाल भारद्वाज की दमदार वापसी
विशाल भारद्वाज भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, “साजिद मेरे लिए एक शानदार प्रोड्यूसर और दोस्त हैं. शाहिद मेरा लकी चार्म है और तृप्ति डिमरी की एंट्री से फिल्म में और मजा आ जाएगा.” यह पहली बार होगा जब विशाल पूरी तरह से एक्शन पर आधारित फिल्म बनाएंगे, जो उनके फैंस के लिए खास सरप्राइज होगा.
जबरदस्त एक्शन और ड्रामा का मेल
इस फिल्म में कुल 6 बड़े एक्शन सीक्वेंस होंगे, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर एक धमाकेदार अनुभव देंगे. शाहिद, जो पहले भी विशाल के साथ इंटेंस रोल्स कर चुके हैं, इस बार भी फिल्म में अपना जादू चलाने वाले हैं.
तृप्ति डिमरी का दमदार रोल
तृप्ति डिमरी, जो बॉलीवुड की नेशनल क्रश बन चुकी हैं, इस फिल्म में शाहिद के साथ दिखाई देंगी. ये पहली बार है जब तृप्ति, विशाल भारद्वाज के साथ काम करने जा रही हैं और फैंस उनकी केमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं.
![New Pair Alert: विशाल भरद्वाज की अगली एक्शन फिल्म में शाहिद के साथ जोड़ी जमाएगी तृप्ति 1 New Pair Alert](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_9543-830x1024.jpeg)
आने वाले प्रोजेक्ट्स की झलक
साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के अलावा सिकंदर पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे बड़े स्टार्स नजर आएंगे.
Also read:Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: 5 कारण जो बनायेंगे इस फिल्म को ब्लाकबस्टर
Also read: “भाभी-2” का जलवा: इस साल बॉक्स ऑफिस पर तृप्ति डिमरी का राज
Also read:हॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार बैड न्यूज की स्टार त्रिप्ती डिमरी, जानें उनके बड़े प्लान्स