24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 06:52 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hemant Soren Gift: ललपनिया से बोकारो व रामगढ़ जिला के लोगों को सौगातें बांटेंगे हेमंत सोरेन

Advertisement

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ललपनिया से बोकारो व रामगढ़ को करोड़ों की सौगातें बांटेंगे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hemant Soren Gift: बोकारो जिले के ललपनिया से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ एवं बोकारो जिले को सौगातें देंगे. ललपनिया के फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण भी करेंगे.

करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे हेमंत सोरेन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन दोनों जिलों की करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ के दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा-अर्चना भी करेंगे. कार्यक्रम और सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं.

डीसी-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

गुरुवार की शाम को रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार, एसपी रामगढ़ अजय कुमार और बोकारो के डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने ललपनिया पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण लिया. कार्यक्रम स्थल में चीजों को व्यवस्थित करने संबंधित दिशा-निर्देश दिये. डी एरिया, ग्रीन रूम, मंच आदि का बारीकी से निरीक्षण किया. उन्होंने कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये.

ऐतिहासिक होगा कार्यकर्म – योगेंद्र प्रसाद महतो

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी पहुंचे. पंडाल, मंच, हैलीपेड आदि का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. महतो ने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. जिला प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है.

इन अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

अपर नगर आयुक्त चास अनंत कुमार, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, एनडीसी रामगढ़ रवींद्र कुमार गुप्ता, डीएसओ शालिनी खलखो, बीडीओ गोमिया महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर ललपनिया सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह है. पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर इस क्षेत्र के लोग सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

डीआइजी, एसपी भी पहुंचे ललपनिया

कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बोकारो के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी पूज्य प्रकाश भी ललपनिया पहुंचे. हेलीपेड, मुख्य कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया. सुरक्षा पहलुओं पर रणनीति बनायी. डीआइजी श्री झा ने कई अहम दिशा-निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये. उनके साथ एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी थे.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ललपनिया

कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. हर चौक-चौराहों पर पुलिस की डिप्लॉयमेंट है. संवेदनशील जगहों पर भी विशेष तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. कई रास्तों को ब्लॉक किया गया है तो कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. आइआरबी, झारखंड जगुवार, जिला पुलिस बल आदि की तैनाती की गयी है.

बैनर, होर्डिंग्स से पट गया ललपनिया

कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम पंडाल के अंदर, बाहर पूरे परिसर, सड़कों के किनारे और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम, योजनाओं और मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले सैकड़ों बैनर, होर्डिंग्स लगाये गये हैं. इससे कार्यक्रम को व्यापक रूप मिल रहा है. बोकारो व रामगढ़ जिले के लाभुकों को मिलने वाली परिसंपत्तियों को भी सुसज्जित तरीके से रखवाया जा रहा था. करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन संबंधित शिलापट एक स्थान पर लगवाए जा रहे थे.

टीटीपीएस प्रबंधन भी कर रहा सहयोग

कार्यक्रम को लेकर टीटीपीएस प्रबंधन भी बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहा है. एमडी अनिल कुमार शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को हर संभव सहयोग के लिए निर्देशित किये हुए हैं. करीब एक दर्जन अभियंता लगे हुए हैं. डीजीएम अशोक प्रसाद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Also Read

JMMSY: करम पर्व की पूर्व संध्या पर झारखंड की महिलाओं को हेमंत सोरेन देंगे 1000 रुपए

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार : 2 स्पेशल कैंप में आए 46 आवेदन, सभी पेंडिंग

Jharkhand Trending Video

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें