17.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 11:22 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रायशुमारी के दौरान दो गुटों में बिखरी दिखी भाजपा, जामा में कार्यकर्ता आपस में भिड़े, धक्का मुक्की हुई, बेनतीजा बैठक समाप्त

Advertisement

अपने ही असंतुष्ट व विक्षुब्ध नेताओं-कार्यकर्ताओं के तेवर और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ डाले जा रहे पोस्ट से भाजपा संगठन तार-तार दिख रहा है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में हुई रायशुमारी के दौरान जामा में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. धक्का-मुक्की भी की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टोली, दुमका.

आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा इस जिले में अपने कार्यकर्ताओं के अंदर की गुटबाजी व बिखराव को पाटने में अब तक विफल रही है. संगठन विस्तार के बाद तो बिखराव व विरोध चरम पर है. अपने ही असंतुष्ट व विक्षुब्ध नेताओं-कार्यकर्ताओं के तेवर और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ डाले जा रहे पोस्ट से भाजपा संगठन तार-तार दिख रहा है. बुधवार को जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में हुई रायशुमारी के दौरान जामा में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. धक्का-मुक्की भी की. जामा स्थित फौजी लाइन होटल में यह रायशुमारी कार्यक्रम तय था. बैठक शुरू हुई और दो गुटों में बिखरी भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा बढ़ा और दो गुटों के बीच धक्का-मुक्की तक हो गयी. बैठक में एक गुट की ओर से वर्तमान जिलाध्यक्ष गौरवकांत एवं जिला महामंत्री मनोज पांडे को पहले हटाने की मांग की गयी. इन्हें हटाने के बाद रायशुमारी करने की शर्त रख दी गयी. इस बात पर भाजपा कार्यकर्ता पहले अड़े रहे. विधानसभा प्रभारी विधायक राज सिन्हा एवं सह प्रभारी रमेश राही से शिकायत की. झड़प करने वाले लोग अलग-अलग गुटों में बंटकर एक दूसरे के विरोधी तेवर अख्तियार किये हुए थे. इस हंगामे की वजह से रायशुमारी में वोट देने आये कार्यकर्ता मायूस होकर लौट गये. रायशुमारी में हंगामा पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयप्रकाश यादव ने बताया कि रायशुमारी में वोटिंग होनी थी, परंतु ज्यादा विरोध को देखते हुए प्रभारी राज सिन्हा एवं सह प्रभारी रमेश राही बैठक से खिसक गए. बैठक में पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, राजू पुजहर, विमल मरांडी, कालेश्वर मुर्मू, रमेश मुर्मू, सुखलाल सोरेन, राजू प्रसाद दर्वे, मनोज हांसदा, इन्द्रकांत यादव, विशु टुडू, रंजीत मांझी, शक्ति दर्वे, विनय यादव, रामयश मांझी, निरंजन मंडल, मुन्ना यादव, जयकांत मंडल, अरुण यादव, सीताराम यादव, नलिन मंडल, किशोरी साह, कालेश्वर लायक आदि मौजूद थे.

शिकारीपाड़ा में प्रत्याशी के लिए तीन वैकल्पिक नाम व सुझाव :

शिकारीपाड़ा.

प्रखंड के मलूटी में विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा प्रत्याशी के नाम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की रायशुमारी कार्यक्रम बुधवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सरसडंगाल मंडल अध्यक्ष शुभाशीष चटर्जी ने की. इसमें पर्यवेक्षक जिप उपाध्यक्ष गिरिडीह के छोटेलाल यादव व गिरिडीह नगर निगम के पूर्व महापौर सुनील पासवान शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के नाम के लिए गुप्त रूप से रायशुमारी करायी गयी, पार्टी के पदाधिकारियों ने विधानसभा प्रत्याशी के लिए तीन वैकल्पिक नामों व सुझाव के साथ रायशुमारी की प्रक्रिया में भाग लिया. पर्यवेक्षक गिरिडीह नगर निगम के पूर्व महापौर श्री पासवान ने बताया कि शिकारीपाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी के नाम के लिए पार्टी के पदाधिकारियों से रायशुमारी ली गयी है, जिसे प्रदेश नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परितोष सोरेन, जिप सदस्य सह युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अविनाश सोरेन, जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल व रघुनाथ दत्ता, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राम नारायण भगत, कामेश्वर गुप्ता, जिप सदस्य विमान सिंह, बरमसिया मंडल अध्यक्ष तरुण नंदी, जितेन दास, सागर मोहन पांडेय, दिलीप सिंह, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, विधान दास, तड़ित राय, दीपेंदु राय, मंगल मुर्मू, सोमलाल हेंब्रम, मोहन राय, शोभा साव, मंटू मरांडी, सुकांत भंडारी सहित शिकारीपाड़ा, काठीकुंड व रानीश्वर के भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया: मनीष जायसवाल

बासुकिनाथ.

भाजपा जरमुंडी विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बासुकिनाथ पार्वती इंटर कॉलेज में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल एवं प्रकाश सेठ उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से परिवर्तन यात्रा, मन की बात कार्यक्रम एवं विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी के विषय में भी चर्चा हुई एवं रायशुमारी ली गयी. सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि जिस प्रकार से झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार अपने सभी वादे में विफल रही. जिस प्रकार से युवाओं को ठगने का काम किया, युवाओं को 5 लाख रोजगार देने की बात की. रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही. महिलाओं को चूल्हा खर्च देने की बात कही. उन सभी वायदों पर खरा उतरने में हेमंत सोरेन सरकार बिल्कुल विफल रही. राज्य में चारों ओर अव्यवस्था का माहौल फैला हुआ है. आये दिन आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. सरेआम लोगों की हत्या कर दी जा रही है. पुलिस नेता अधिवक्ता जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनता क्या सुरक्षित रहेगी. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता इस हेमंत सोरेन की सरकार को इस बार उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुका है. जनता का भी इस सरकार से मोह भंग हो चुका है. और जब यह सरकार अपने अंतिम समय में है तो यह लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है. प्रकाश सेठ ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता इसके रीढ़ हैं. बूथ के हर एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर पार्टी को सशक्त बनाएंगे और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी. जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने बताया भाजपा हर बूथ पर सशक्तिकरण अभियान चला रही है. पार्टी के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार की क्रियाकलापों को जनता के बीच में रखने का काम करेंगे. झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता करेगा.

दुमका में सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी में लिया भाग :

दुमका.

श्री अग्रसेन भवन दुमका में दुमका विधानसभा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी की ओर से रायशुमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व धनबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वर सिंह मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने की. विधायक अर्पणा सेन गुप्ता ने मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में पार्टी की ओर से दिये गए फार्मेट में मोबाइल नंबर के साथ सुझाव व तीन संभावित प्रत्याशियों के नाम लिए गये.गोपनीयता के साथ सुझाव को सुझाव बॉक्स में डलवाया गया. बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे प्रदेश कार्यालय में जमा कर दी जाएगी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, महिला मोरचा की जिला अध्यक्ष ममता साह, अमिता रक्षित, प्रिया रक्षित, दिनेश सिंह, ओम केशरी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें