गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक रवि शर्मा द्वारा ग्राहकों के खातों से डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस सख्त हो गयी है. इस धोखाधड़ी के बाद स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. सीएसपी के पीड़ित ग्राहकों के अनुसार, सीएसपी संचालक विशुनपुर गांव के निवासी रवि शर्मा ने ग्राहकों के खातों से अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में धनराशि निकाल ली. धोखाधड़ी की जानकारी तब मिली, जब कई ग्राहकों ने अपने खातों में अनधिकृत लेन-देन की शिकायत की. ग्राहकों की शिकायत के बाद, सरपंच व मुखिया ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को सूचित किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने जादोपुर थानाध्यक्ष को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपित सीएसपी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने खातों को फ्रीज करने के आदेश भी दिये हैं ताकि किसी भी प्रकार के अतिरिक्त लेन-देन को रोका जा सके. एसपी ने यह भी कहा है कि जिन खातों में धोखाधड़ी की राशि भेजी गयी है, उन्हें फ्रीज कर दिया जायेगा और इन खातों के खाताधारकों पर भी पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस का प्रमुख उद्देश्य फ्रॉड की गयी राशि को रिकवर करना और गरीब ग्राहकों को उनकी राशि वापस दिलाना है. इसके लिए विशेष टीम गठित की गयी है, जो इस मामले की गहराई से जांच करेगी और धोखाधड़ी की रकम की वसूली सुनिश्चित करेगी. इस घटना ने स्थानीय लोगों और बैंक ग्राहकों में भारी नाराजगी और चिंता उत्पन्न कर दी है. ग्राहकों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जतायी है कि पुलिस इस मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठायेगी. वहीं, मुखिया रमावती देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और बैंक अधिकारियों से अपेक्षित है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और ग्राहकों के विश्वास को फिर से बहाल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है