Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए वैसे तो कई सारे स्किन केयर रूटीन को अपनाने की सलाह दी जाती है, लेकिन स्किन केयर की इन रूटीनों को फॉलो करने का सही समय क्या होगा इस विषय पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. स्किन को अच्छा बनाने के लिए यह भी आवश्यक है कि आप एक ऐसा समय निश्चित करें जो आपकी स्किन की देखभाल के लिए अच्छा हो. पूरे दिन की थकान के बाद रात का समय वह समय होता है जब हमारा दिमाग और हमारी स्किन दोनों आराम करना चाहती है, इस समय सारी कोशिकाएं भी आराम करती हैं. अगर आप भी अच्छी स्किन पाना चाहते हैं, तो इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि अच्छी स्किन पाने के लिए आपको रात में सोने से पहले अपनी स्किन का किस प्रकार से ख्याल रखना चाहिए.
चेहरे को करें साफ
![Skin Care Tips: रात में सोने से पहले फॉलो करें ये आसान स्किन केयर रूटीन, ग्लोइंग दिखेगी स्किन 1 Istockphoto 1487688511 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/istockphoto-1487688511-612x612-1.jpg)
रात में सोने जाने से पहले, स्किन की देखभाल के लिए सबसे पहला स्टेप जो आपको फॉलो करना चाहिए वह है, अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, ताकि पूरे दिन जो आपकी त्वचा पर गंदगी रही है, वो तुरंत दूर हो जाए. अगर आप मेकप का इस्तेमाल करती हैं तो रात में सोने से पहले अपना मेकप रिमूव करना ना भूलें.
Also read: Chanakya Niti: मनुष्य इन चीजों के साथ सावधानी से आए पेश नहीं तो जा सकती है जान
Also read: Mental Health: अपनी ओवर थिंकिंग को कम करने के लिए अपनाएं ये प्रभावी तरीके
Also read: Hair Care Tips: जानें स्वस्थ बाल पाने के लिए सोयाबीन तेल के आश्चर्यजनक फायदे
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
![Skin Care Tips: रात में सोने से पहले फॉलो करें ये आसान स्किन केयर रूटीन, ग्लोइंग दिखेगी स्किन 2 Istockphoto 1472202723 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/istockphoto-1472202723-612x612-1.jpg)
रात में सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरफ से मॉइस्चराइज करें, क्योंकि रात के समय कोशिकाएं आराम करती है और यह बिल्कुल सही समय होता है जब आप अपनी स्किन को नमी प्रदान कर सकते हैं. यह समय क्षतिग्रस्त कोशिकाओं के मरम्मत के लिए भी अच्छा माना जाता है.
आंखों और होंठों पर दें विशेष ध्यान
![Skin Care Tips: रात में सोने से पहले फॉलो करें ये आसान स्किन केयर रूटीन, ग्लोइंग दिखेगी स्किन 3 Istockphoto 1215978795 612X612 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/istockphoto-1215978795-612x612-1.jpg)
अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए हैं, तो आप रात में अपनी आंखों के नीचे आई सीरम लगा कर सो सकते हैं और होंठों का ख्याल रखने के लिए लिप ऑइल या फिर होंठों पर पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Also read: Self Care Tips: सन्बर्न से छुटकारा पाने के लिए कभी ना अपनाएं ये तरीके