सर्पदंश के शिकार दोनों मरीज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती
फोटो है
प्रतिनिधि, चक्रधरपुर
सर्पदंश के शिकार दो मरीज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर गांव निवासी जितेन्द्र महतो (35) अपने खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान उनके पैर में एक सांप ने काट लिया. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने उन्हें चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार किया जा रहा हैं. वहीं, दूसरी घटना चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत के कुपुई गांव निवासी परी सुंडी (24) सुबह पांच बजे अपने बाड़ी में गयी थी. उसी दौरान उसके पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां उसका उपचार किया जा रहा हैं. चिकित्सा उपचार के बाद दोनों की स्थिति में काफी सुधार हुआ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है