15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 04:05 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Hartalika Teej 2024: तीज को लेकर पटना में चंदेड़ी और ऑर्गेंजा की बढ़ी डिमांड, जाने क्या है दाम

Advertisement

Hartalika Teej 2024: अखंड सुहाग के लिए सुहागिन महिलाएं सज-संवर कर छह सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत करेंगी. इसे लेकर पटना का मार्केट तैयार है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Hartalika Teej 2024: अखंड सुहाग के लिए सुहागिन महिलाएं सज-संवर कर छह सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत करेंगी. इसे लेकर पटना का मार्केट तैयार है. दुकानें सज चुकी हैं और पर्व की खरीदारी का सिलसिला शुरू हो चुका है. रविवार को कंकड़बाग मेन रोड, बोरिंग रोड, बेली रोड, खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, ठाकुरबाड़ी रोड, बोरिंग कैनाल रोड आदि मार्केटों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ रही.

- Advertisement -

नये परिधान, गहने और चूड़ियों से लेकर सौंदर्य प्रसाधन के सामान की जमकर खरीदारी की. चूड़ियों की कई कलेक्शन मार्केट में आ गयी है. परंपरा के अनुसार तीज में साड़ी के साथ गहने भेंट करने का भी रिवाज है, इसलिए ज्वेलरी दुकानदारों ने भी महिलाओं की पसंद का खास ख्याल रखा है. मार्केटों में महिला ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदार कई तरह के ऑफर्स निकालते हैं.

खूब भा रहे जयपुर से आये जर्किन के कंगन और लहठी के सेट

कदमकुआं स्थित चूड़ी मार्केट में दोपहर से रात दस बजे तक सौंदर्य प्रसाधन और चूड़ी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ जुट रही हैं. दुकानदारों ने महिलाओं से जुड़े इस पर्व को भुनाने के लिए खास तैयारी की है. अर्पित अग्रवाल ने बताया कि लाल कलर महिलाओं का खास पसंद बना है. एक दर्जन डिजाइनों में चूड़ियां उपलब्ध हैं. यह 60 रुपये से लेकर 200 रुपये दर्जन में उपलब्ध हैं. जयपुर से आये जर्किन के कंगन को भी खरीदा जा रहा है. वहीं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही है.
महिलाएं परिधान से मैचिंग चूड़ियां खरीद रही हैं.

तीज पर स्टोन, मैटल, कांच और लाख की चूड़ियां बिकती हैं. वहीं लहठी का सेट भी महिलाएं पसंद कर रही हैं. 300 रुपये से शुरू होने वाला यह लहठी सेट महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा 250 रुपये से 1500 तक के कंगन सेट की डिमांड भी अच्छी है. डिजाइनर बैंगल्स की कीमत 100-150 रुपये है. इसे चूड़ी के साथ या ऐसे ही पेयर लगा कर पहना जाता है. वैसे पूरी बांह में चूड़ी पहनना सम्मान से देखा जाता है. चूड़ियों का रिश्ता तो दिल से शुरू होता है.

ये भी पढ़ें.. Teej 2024: तीज को लेकर सजा बाजार, कहीं सजा है चूड़ी व लहठी तो कहीं साड़ी का है संसार

रेशम वर्क, चंदेड़ी और ऑर्गेंजा साड़ियों की डिमांड

तीज पर साड़ियों का नया कलेक्शन मार्केट में आया है. मार्केट में लगभग हर साड़ी की दुकानों में महिलाओं की भीड़ है. राहत की बात है कि साड़ी के रेट में विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई हैं. तीज पर रेशम वर्क की साड़ियां अधिक पसंद आ रही है. लाल, गुलाबी और चंपई रंग की साड़ियों की डिमांड अधिक है.

खेतान मार्केट के राजेश मखारिया ने बताया कि सिफॉन में प्रिंटेड साड़ियां भी खूब बिक रही है. चंदेड़ी और ऑर्गेंजा साड़ियों की डिमांड भी बढ़ी हुई है. दुकानदारों का कहना है की विभिन्न वैरायटी की एक से पांच हजार तक की साड़ियों की सेल अच्छी है. कपड़ा मार्केट में जॉर्जेट की साड़ियां अभी खूब ट्रेंड हो रही है. अभी 350 रुपया से इसका रेंज शुरू हो जाता है.

ज्वेलरी मार्केट में भी रौनक

तीज को लेकर ज्वेलरी मार्केट में भी रौनक आ गयी है. ज्वेलरी दुकानों से इन दिनों कान, नाक की ज्वेलरी के साथ पायल और बिछिया खूब बिक रहे है. दुकानदारों का कहना है तीज पर महिलाओं में खरीदारी का अच्छा रुझान है. कम कीमत और लाइटवेट के गहनों की डिमांड अधिक है. तनिष्क फ्रेजर रोड के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि तीज के मौके पर गहने खरीदने का प्रचलन है. यहीं कारण है कि ज्वेलर्स नये- नये कलेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस मौके पर मंगलसूत्र, चेन, लॉकेट, झुमका इयर रिंग की बिक्री सबसे अधिक होती है. मंगल सूत्र 30 हजार से लेकर तीन लाख, चेन 20 हजार से पांच लाख, इयररिंग 10 हजार से दो लाख, लॉकेट 10 हजार से लेकर एक लाख तक पेंडेंट दस हजार से एक लाख, झुमका 15 हजार से 1.50 लाख रुपये के रेंज में उपलब्ध है. वहीं ज्वेलरी मार्केट में पायल ओर बिछिया की मांग भी अच्छी है. शशि कुमार ने बताया कि इस वक्त में पायल 2500 से लेकर 50 हजार रुपये में और बिछिया 250 रुपये से लेकर 2000 रुपये के रेंज में उपलब्ध है.

पूजन सामग्रियों की बिक्री में भी तेजी

तीज पूजा से जुड़ी सामग्रियों की बिक्री में भी तेज आयी है. दान के लिए दी जाने वाली डलिया की दुकानें हर मुहल्ले और मार्केट में खुल गयी है. दान की पूजा सामग्री के साथ डालिया 30 रुपये से लेकर सौ के बीच बाजार में उपलब्ध है.

एक नजर में

  • औरगंजा साड़ियां : 1400 से 4000
  • प्योर सिल्क साड़ियां : 4000 से 8000
  • बांदनी साड़ियां : 2000 से 4000
  • शिफॉन साड़ियां : 1600 से 3000
  • जॉर्जेट की साड़िया : 300 से 1500
  • शार्ट आंचल साड़ियां : 1500 से 4000
  • फ्रील साड़ियां : 800 से 8000
  • सरारा साड़ियां : 4000 से 6000

हस्त नक्षत्र व शुक्ल योग में 6 को मनेगी हरितालिका तीज व्रत

सुहागिन महिलाओं के अखंड सुहाग के लिए किया जाने वाला हरितालिका तीज व्रत भाद्रपद शुक्ल तृतीया 6 सितंबर यानी शुक्रवार को हस्त नक्षत्र व चित्रा नक्षत्र के युग्म संयोग एवं शुक्ल योग में मनाया जायेगा. इस दिन सुहागिनें पति की लंबी आयु, सुखी दाम्पत्य जीवन और सुख-समृद्धि की कामना से निराहार व निर्जला व्रत रखेंगी.

इस दिन मिट्टी से भगवान शिव एवं माता पार्वती की प्रतिमा बनाकर उसे वेदोक्त मंत्रों से विधिवत पूजा-अर्चना कर पौराणिक कथाओं का श्रवण करेंगी. आचार्य राकेश झा ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल तृतीया को उदयगामिनी हस्त नक्षत्र, शुक्ल योग, गर करण, अमृत योग के साथ रवियोग के सुयोग में हरितालिका तीज का व्रत मनाया जायेगा. इस पुण्यकारी सुयोग में व्रत करने से अक्षुण्ण सौभाग्य, सुख-समृद्धि, निरोग काया एवं पति की चिरायु, यश-वैभव, कीर्ति के साथ सर्व मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिलेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें