13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:18 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

246 बोतल विदेशी शराब लदा एक पिकअप वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार

Advertisement

Illegal Liquor Seizure in Saharsa: सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 246 बोतल विदेशी शराब जब्त की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 14 लाख रुपये है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Illegal Liquor Seizure in Saharsa: गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुरी के समीप से बरामद हुआ शराब सहरसा. पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में जिला में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण व परिवहन को रोकने सहित तस्करों के विरुद्ध कड़़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार की दोपहर सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवपुरी के समीप से 246 बोतल विदेशी शराब लदे एक पिकअप वाहन के साथ नशे में धुत दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

- Advertisement -

Also read : Free Skill Training for Minorities: ठाकुरगंज में अल्पसंख्यकों के लिए मुफ्त स्किल ट्रेनिंग योजना

जब्त शराब को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि सदर थाना के दिवा गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग का बोलेरो पिकअप वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11 जीबी 8292 है, उस पर विदेशी शराब की बड़ी खेप डुमरैल चौक की तरफ से शिवपुरी ढाला चौक होते हुए बायपास जा रही है.

Illegal Liquor Seizure in Saharsa: शिवपुरी ढाला चौक से किया गिरफ्तार, 184.500 लीटर बरामद

सूचना के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवा गश्ती पदाधिकारी गश्ती दल के साथ शिवपुरी ढाला चौक के पास पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि एक बाइक सवार युवक उजले रंग का बोलेरो पिकअप वाहन के आगे आ रहा है. जो गश्ती दल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. वहीं बाइक के पीछे आ रहा पिकअप पर सवार दो व्यक्ति भी पिकअप लेकर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे गश्ती दल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

Also read : कटिहार में निर्वाचक सूची पुनरीक्षण और मतदान केंद्र युक्तिकरण पर बैठक

पिकअप की जब तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उस पर लदा बंगाल निर्मित रॉयल स्टैग का 6 कार्टून जिसकी मात्रा 54 लीटर एवं इंपीरियल ब्लू का 15 कार्टून जिसकी मात्रा 130.500 लीटर विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 184.500 लीटर बरामद किया गया. वहीं पकड़े गये तीनों व्यक्ति गंगजला वार्ड नंबर 15 निवासी दुखा साह का पुत्र दिलखुश कुमार एवं पिकअप चला रहे चालक कटिहार कुरसैला के समेली वार्ड नंबर 16 निवासी गणेशी शर्मा का पुत्र बबलू शर्मा व सह चालक महादेव शर्मा का पुत्र प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.

Illegal Liquor Seizure in Saharsa:14 लाख की शराब बरामद

जबकि दिलखुश कुमार शराब लदे पिकअप वाहन के आगे आगे बाइक से लाइनर का काम कर रहा था. वहीं पुलिस उपाधीक्षक साइबर ने बताया कि पकड़े गये पिकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब लाया गया था. जिसे पिकअप वाहन चालक द्वारा अपने रूट के अन्य जिलों के चिह्नित जगहों पर भी लाइनर की मदद से बड़ी खेप का कुछ कुछ हिस्सा उतारा गया था. बाकी शेष बचे शराब को सहरसा में उतारा जाना था. पुलिस ने शराब के साथ साथ पकड़े गये तीनों के पास से एक बोलेरा पिकअप वाहन, एक बाइक सहित तीन मोबाइल को जब्त किया.

Also read : गंगा बाया में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, डूबने से मचा हड़कंप, एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी

जबकि जब्त किए गये सभी सामानों की कुल अनुमानित राशि लगभग 14 लाख रुपये बतायी गयी. पुलिस ने पकड़े गये तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वहीं टीम में शामिल पदाधिकारी पुनि सह सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि बजरंगी कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे.

Saharsa News in Hindi

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें