21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:00 pm
21.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentYeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के साथ हनीमून पर जाने का...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान के साथ हनीमून पर जाने का प्लान करेगी रूही, अभीरा दिखाएगी उसे उसकी असली जगह

- Advertisment -

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ट्रैक देखने के लिए रेडी हो जाए. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के फेक रिंग के बारे में बताने पर दादी सा काफी गुस्सा करती है. रूही खुश होती है कि अभीरा और अरमान की सगाई अब रूक जाएगी. हालांकि उसकी खुशी ज्यादा देर नहीं रहती और उनकी सगाई हो जाती है. वहीं, दूसरी तरफ रोहित को पता चल जाएगा कि रूही ही वो इंसान है, जिसने सगाई की अंगूठी छिपाया था.

ये रिश्ता क्या कहलाता में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि मनीषा, रूही के अंगूठी चुराने के बारे में उसकी बातें सुन लेती है. जिसके बाद वो फेक रिंग को असली रिंग से बदल देती है. वहीं, रोहित, अभीरा और अरमान के लिए हनीमून पैकेज लाता है और उन्हें सरप्राइज देने का प्लान करेगा. वो रूही को हनीमून पैकेज दिखाएगा. रूही वो पैकेज ले जाकर अरमान को इमोशनली ब्लैकमेल करेगी. अभीरा को ये पता चल जाएगा और वो रूही को वॉर्न करेगी कि अपनी हद में रहे. अभीरा, रूही को बताएगी कि अरमान उसका जीजा है.

अभीरा क्यों लेगी लोन

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार अभीरा और अरमान की शादी के लिए सोने का कार्ड चुनते है. रूही, अभीरा को ये सब दिखाकर बुरा फील करवाने की कोशिश करेगी. अभीरा बैंक जाकर लोन लेने की कोशिश करेगी और उसे लोन मिल जाएगा. वो खुशी में दादी सा को हग कर लेगी. हालांकि दादी सा उसके फैसले पर गुस्सा करेगी, लेकिन अभीरा उनका भी दिल जीत लेगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने खुद रोक दी अरमान संग अपनी सगाई, इस बार रूही नहीं कुछ और है वजह

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान, अभीरा को कहेगा ‘लालची’, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नया ट्रैक देखने के लिए रेडी हो जाए. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अभीरा के फेक रिंग के बारे में बताने पर दादी सा काफी गुस्सा करती है. रूही खुश होती है कि अभीरा और अरमान की सगाई अब रूक जाएगी. हालांकि उसकी खुशी ज्यादा देर नहीं रहती और उनकी सगाई हो जाती है. वहीं, दूसरी तरफ रोहित को पता चल जाएगा कि रूही ही वो इंसान है, जिसने सगाई की अंगूठी छिपाया था.

ये रिश्ता क्या कहलाता में क्या दिखाया जाएगा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि मनीषा, रूही के अंगूठी चुराने के बारे में उसकी बातें सुन लेती है. जिसके बाद वो फेक रिंग को असली रिंग से बदल देती है. वहीं, रोहित, अभीरा और अरमान के लिए हनीमून पैकेज लाता है और उन्हें सरप्राइज देने का प्लान करेगा. वो रूही को हनीमून पैकेज दिखाएगा. रूही वो पैकेज ले जाकर अरमान को इमोशनली ब्लैकमेल करेगी. अभीरा को ये पता चल जाएगा और वो रूही को वॉर्न करेगी कि अपनी हद में रहे. अभीरा, रूही को बताएगी कि अरमान उसका जीजा है.

अभीरा क्यों लेगी लोन

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार अभीरा और अरमान की शादी के लिए सोने का कार्ड चुनते है. रूही, अभीरा को ये सब दिखाकर बुरा फील करवाने की कोशिश करेगी. अभीरा बैंक जाकर लोन लेने की कोशिश करेगी और उसे लोन मिल जाएगा. वो खुशी में दादी सा को हग कर लेगी. हालांकि दादी सा उसके फैसले पर गुस्सा करेगी, लेकिन अभीरा उनका भी दिल जीत लेगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा ने खुद रोक दी अरमान संग अपनी सगाई, इस बार रूही नहीं कुछ और है वजह

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान, अभीरा को कहेगा ‘लालची’, आएगा बड़ा ट्विस्ट

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें