केंदुआ.
केंदुआडीह के गंसाडीह तीन नंबर बस्ती में घनी आबादी के बीच स्थित श्याम सुंदर प्रसाद किराना की दुकान के अंदर के कमरे के फर्श में शनिवार की शाम लगभग एक फीट का गोफ बन गया. इसी दुकान के पीछे श्याम सुंदर प्रसाद का आवास भी है. गोफ के अंदर झांकने पर पूरे कमरे के फर्श के बराबर खाली स्थान दिख रहा है. दुकान संचालक श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा कि सुबह में दुकान के अंदर के कमरे का फर्श पर पैर रखने पर ढब -ढब की आवाज आ रही थी. शाम लगभग चार बजे वहा जोरदार लात मारने के बाद एक फिट का गोफ बन गया. इसकी सूचना आस पास के लोगो को दी. इसके बाद लोगों की सूचना पर केंदुआडीह थाना की पुलिस व बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से केंदुआडीह कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर राजीव रंजन गोफ स्थल पर पहुंचे. इससे पूर्व आस पास के लोगों के सहयोग से श्याम सुंदर प्रसाद ने अपनी दुकान का सारा सामान निकाल दुकान खाली कराया. एनजीकेसी कोलियरी के सेफ्टी ऑफिसर ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से गोफ स्थल की फेंसिंग करायी जा रही है. पीड़ित को सुरक्षित स्थान पर रहने का सुझाव दिया गया. रविवार को गोफ स्थल को डैमेज कर भराई का कार्य कराया जायेगा. साथ ही पीड़ित श्याम सुंदर प्रसाद को सुरक्षित स्थान पर शिफ्टिंग कराने की प्रक्रिया की जायेगी.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है