18.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 11:04 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

crime news : झारखंड के कई जिलों से आतंकी संगठनों का रहा है पुराना कनेक्शन

Advertisement

वर्ष 2002 में हजारीबाग में दो आतंकी मारे गये थे

Audio Book

ऑडियो सुनें

वरीय संवाददाता, रांची़ झारखंड के रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, लोहरदगा आदि जिलों से आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों का पुराना कनेक्शन रहा है. हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के खिरगांव मुहल्ले में 28 जनवरी 2002 को दो आतंकी मारे गये थे. इनमें इदरीश की घटनास्थल पर व सलीम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी थी. सलीम ने उस वक्त पुलिस को बयान दिया था कि दोनों पाकिस्तानी हैं और लश्कर-ए-तोएबा संगठन के लिए काम करते थे. कोलकाता में 22 जनवरी 2002 को हुए अमेरिकन सूचना केंद्र पर हमला करने में उनका हाथ था. इसी तरह 29 फरवरी 2012 को हजारीबाग स्थित पगमिल मोहल्ले के कश्मीर हाउस से लश्कर के आतंकी तौफिक को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर दिल्ली में उसके एक साथी एहतेशाम को गिरफ्तार किया गया था. तौफिक ने इंटर की पढ़ाई मांडू कॉलेज से की थी. वहीं जुलाई 2023 में लोहरदगा से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया के आतंकी फैजान उर्फ फैज की गिरफ्तारी हुई थी. 19 साल का फैजान इंटरनेट मीडिया पर लोगों को दहशत फैलाने का प्रशिक्षण दे रहा था. जबकि 16 सितंबर 2023 को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ( आइएसआइएस) के झारखंड मॉड्यूल केस में एनआइए की टीम ने रतलाम के खजूरी देवड़ा निवासी राहुल सेन (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उसका पूरा नाम राहुल उर्फ उमर उर्फ उमर बहादुर है. अब तक 25 से ज्यादा आतंकियों को पकड़ा गया है. कई जगहों में सक्रिय है यह संगठन : अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा की एक शाखा एक्यूआइएस है. अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत, बर्मा व बांग्लादेश आदि देशों में इसे सक्रिय बताया जाता है. यह संगठन इस्लामिक राज्य स्थापित करने के लिए जिहाद चाहता है. इस संगठन से जुड़े लोग झारखंड में आतंक का प्रचार, समान विचारधारा वाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए लोगों को संगठन में भर्ती करते हैं. जमशेदपुर से आतंकियों का रहा है पुराना कनेक्शन जमशेदपुर से भी पकड़े जा चुके हैं आतंकी : जमशेदपुर से आतंकी संगठन का पुराना रिश्ता रहा है. अलकायदा के अलावा सिम्मी, इंडियन मुजाहिद्दीन, लश्कर ए तैयबा समेत दूसरे आतंकी संगठन के सदस्य भी शहर से पकड़े जा चुके हैं. इसके अलावा अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के गिरोह के सदस्य भी शहर में छुप कर व नाम बदल कर रह रहे थे. 24 साल बाद गुजरात एटीएस की पुलिस ने 25 दिसंबर 2020 को मानगो सहारा सिटी में छापेमारी कर अब्दुल माजिद कुट्टी को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा लंदन एयरपोर्ट पर बम विष्फोट में मारे गये मो कफिल और उसके भाई सबिल का भी कनेक्शन मानगो क्षेत्र से रहा है. वही. आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े धातकीडीह निवासी मो. सामी,आजादनगर क्रास रोड नंबर 12 निवासी मो. कलीमुद्दीन मुजाहिरी, नसीम अख्तर, धातकीडीह निवासी मो. मोनू, अब्दुल रहमान कटकी समेत कई लोग आतंकी संगठन से जुड़े थे. जिन्हें दिल्ली की स्पेशल सेल व झारखंड एटीएम की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं दिल्ली के सलीमपुर से गिरफ्तार हुए अलकायदा का भारत प्रमुख मो आसिफ की बहन भी मानगो क्षेत्र में रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें