कोलकाता. आने वाली पीढ़ियों के लिए इस धरती को हरित बनाने की कोशिश में भारत की सबसे बड़ी विज्ञान आधारित आयुर्वेद कंपनी, डाबर इंडिया लिमिटेड ने एक पौधारोपण प्रोजेक्ट के लिए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के साथ हाथ मिलाया है. इस पहल के तहत सात राज्यों – गुजरात, राजस्थान, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के नौ परिसरों में 1.2 लाख जड़ी बूटियां और औषधि गुणों वाले पौधे लगाये जायेंगे. इस पहल की शुरुआत बीएसएफ के कमांडेंट देस राज और डाबर इंडिया लिमिटेड के चीफ़ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर राहुल अवस्थी द्वारा 36वें बटालियन, बीएसएफ हैडक्वार्टर्स में की गयी. इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड में ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस और चीफ़ सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर, राहुल अवस्थी ने कहा कि देश की प्रमुख विज्ञान आधारित आयुर्वेद कंपनी होने के नाते डाबर हमेशा से धरती को हरित बनाने के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए कई तरह के प्रयास करती रही है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती के संसाधनों और इसके सौंदर्य को बरक़रार रखा जा सके. कमांडेंट देस राज ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि भविष्य में कई फलदार पेड़ लगाये जायेंगे तथा अन्य परिसरों में भी इस पौधरोपण अभियान का विस्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है