Bihar News: बिहार के सारण में सोनपुर के IDBI बैंक में लूट की घटना सामने आई है. जिसमे तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से लगभग 20 लाख रुपये लूट लिए . जानकारी के मुताबिक करीब 1 बजे हुयी घटना
सोनपुर के गोलाबाजार स्थित आइडीबीआई बैंक से दिनदहाड़े बदमाशों ने बुधवार को करीब 19 लाख रुपये लूट लिये. दो बाइक पर सवार पांच-छह बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गये. एक अपराधी तो पैदल फरार होने में कामयाब रहा.प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक में पहुंचते ही हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया.कुछ ही मिनट में लगभग 19 लाख रुपये लूट कर बदमाश आसानी से फरार हो गये.इसके बाद उनके भागने के दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से बदमाशो ने लगातार चार बार फायरिंग की.
20 लाख से ज्यादा की हुई लूट
बताया जा रहा है कि सारण के सोनपुर में गोलबाजार के पास स्थित IDBI बैंक को बदमाशों ने लूट लिया. करीब 1 बजे अपाची से तीन असलहा धारी बदमाश आये. बैंक से पैसे लूट कर भाग गए. बैंक कर्मियों के अनुसारअपराधियों ने लगभग 20 से 30 लाख रूपये लूट लिए. लूट करने के बादअपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
लोगों में अफरा तफरी का माहौल
![Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के Idbi बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार 1 सोनपुर 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/सोनपुर-1-1024x683.jpg)
घटना के बाद बैंक में अफरातफरी मच गयी और लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. डीएसपी ने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू करवा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एक गार्ड को संदेह के आधार में हिरासत में रखा गया है. घटना दिन के 12:43 बजे की है.
पुलिस ने क्या कहा
![Bihar News: बाइक सवार बदमाशों ने सोनपुर के Idbi बैंक में की दिनदहाड़े लूट, 20 लाख किये पार 2 सोनपुर १११](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/सोनपुर-१११-1024x683.jpg)
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई है.मौकेपर पहुंचे DSP और थानाध्यक्ष ने बैंक के अन्दर की सघन जाँच की. CCTV को भी चेक किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा CCTV में सब रिकार्ड है. करीब 12:43 मिनट पर सोनपुर के गोलबाजार में लूट हुई है जिसमे अपराधियों ने करने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए.