संवाददाता, देवघर.
कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. प्रदेश सह छात्रा ने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवराज सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं. इसके दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिया जाये. मौके पर नगर एसएफडी प्रमुख नवरत्न कुमार, एएस कॉलेज अध्यक्ष कुंदन लाल यादव, उपाध्यक्ष सौरभ कुमार, मंत्री किट्टू प्रजापति, बाजला कॉलेज मंत्री कीया भट्टाचार्य, सह मंत्री सुमन कुमारी, चंदन कुमार, प्रियंका, खुशी, नेहा, प्रिया, कोमल, अंजली, सुनीता, गीतांजलि कुमारी आदि उपस्थित थे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है