21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:51 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बोकारो जिले में शान से लहराया तिरंगा, मेधावी विद्यार्थी व प्रतिभाशाली खिलाड़ी हुए सम्मानित

Advertisement

पुलिस लाइन सेक्टर 12 में हुआ मुख्य आयोजन, राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर : बेबी देवी

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो, 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बोकारो जिला में तिरंगा शान से लहराया. सभी सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय समेत स्कूल-कॉलेज व सामाजिक संगठन की ओर से ध्वजारोहण किया गया. जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मुख्य आयोजन किया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी ने ध्वजारोहण किया. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता के लिए हजारों-लाखों लोगों ने मौत को गले लगाया था. उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है. उनके त्याग से बने देश को संभालने की जिम्मेदारी हम सबकी है. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है. इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया. देशवासियों व राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी.

मंत्री बेबी देवी ने ने जैक, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड मैट्रिक- इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जैक बोर्ड से नितेश कुमार महतो, जिया कुमारी, दीपक बाउरी, प्रिंस कुमार शामिल थे. वहीं सीबीएसइ बोर्ड से सगुन कुमारी, साक्षी प्रिया, सपना कुमारी, रजत ऋत्विक शामिल थे. जबकि आइसीएसइ बोर्ड से आयुष सुमन, आदित्य अपूर्वा, अनुष्का कुमार पोपली, वेदांत प्रियदर्शी को प्रशस्ति पत्र दिया गया. खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सपना कुमारी (कराटे), अनुष्का (जूडो), साक्षी श्रीवास्तव, तरुण कुमार व रितिका कुमारी (गतका) को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

बैंड प्लाटूनों को भी किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरीडीह की छात्राओं के प्लाटून की ओर से बेहतर बैंड प्रस्तुति की गयी. इसे लेकर क्रमशः प्लाटून का नेतृत्व कर रही आयशा परवीन व सुप्रिया कुमारी को मंत्री बेबी देवी व उपायुक्त विजया जाधव की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया. परेड में जिला सशस्त्र बल के दो, सीआरपीएफ का एक, सीआइएसएफ का एक, गृह रक्षा वाहिनी का एक, एनसीसी का एक व विभिन्न विद्यालय के चार प्लाटून शामिल हुए. आयोजन को लेकर पुलिस लाइन को सजाया गया था.

ये थे मौजूद : मौके पर पुलिस महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र डॉ एस माइकल राज, पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा, उपायुक्त विजया जाधव, सीआरपीएफ कमांडेंट प्रकाश चंद्र मंडल, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा कुमार कनिष्क, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ महतो, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार व अन्य मौजूद थे.

डीसी ऑफिस, गोपनीय कार्यालय व भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी में उपायुक्त ने फहराया तिरंगा

बोकारो. उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय, गोपनीय कार्यालय व भारतीय रेडक्राॅस सोसाइटी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया. तिरंगे को सलामी दी. डीसी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने ध्वजारोहण किया. जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी ने ध्वजारोहण किया. अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने अनुमंडल कार्यालय, गोपनीय कार्यालय परिसर, बाजार समिति में ध्वजारोहण किया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें