17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:26 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कुत्तों के खौफ से सहमा है बिहार का यह शहर, 10 महीनों में 8 हजार लोगों ने लिया एंटी रैबिज इंजेक्शन

Advertisement

Dogs Terror: कुत्तों का आतंक इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि भभुआ में लावारिस कुत्ते हर महीने औसतन 1150 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात माह में पांच हजार से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dogs Terror: भभुआ. बिहार का भभुआ जिला कुत्तों के खौफ से आक्रांत है, बूढ़े-बच्चे सभी खौफ में जी रहे हैं. कुत्तों का झुंड कब किस पर हमला कर दे, यह कहना मुश्किल है. कुत्तों का आतंक इस आंकड़े से समझा जा सकता है कि भभुआ में लावारिस कुत्ते हर महीने औसतन 1150 लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात माह में पांच हजार से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा है. इस वर्ष अब तक 223 दिनों में 8225 लोगों ने सदर अस्पताल में एंटी रैबिज इंजेक्शन लिया है. शहर की कोई ऐसी गली या सड़क नहीं हैं, जहां आवारा कुत्तों की फौज नहीं होती. सुरक्षा के मद्देनजर से कुत्तों को पाला जाता था. गलियों के कुत्तों को दो रोटियां खिलाई जाती थी, ताकि वह पहरेदारी कर सके. लेकिन, अब तो वो आतंक का पर्याय बन चुके हैं. रात में बच्चे गलियों में निकलने में डरते हैं.

- Advertisement -

बच्चे और बुजुर्ग को लेकर अधिक चिंता

भभुआ शहर का कोई ऐसा वार्ड नहीं है जहां लोग कुत्तों से डरे सहमे नहीं है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दिनों में ही वार्ड नंबर 24 में कई लोगों को कुत्ते से काटा है. किसी को सुबह टहलने के दौरान कुत्ते ने काटा तो किसी को बाजार जाते वक्त कुत्तों के झुंड ने काटकर जख्मी कर दिया. सदर अस्पताल में पहुंचे लोगों ने एआरबी का इंजेक्शन लगवाया. सदर अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2024 के जनवरी माह से 10 अगस्त तक 8225 लोगों को एआरबी इंजेक्शन दिया गया है. कुत्तों के सबसे अधिक शिकार बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं.

2024 में कब कितने लोगों को लगी सुई

  • जनवरी 1533
  • फरवरी 1484
  • मार्च 1507
  • अप्रैल 1118
  • मई 849
  • जून 812
  • जुलाई 716
  • अगस्त 10 तक 186

(स्रोत सदर अस्पताल)

रैबीज से बचाव के लिए नहीं हो रहे उपाय

सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि कुत्तों के काटने से होनेवाली मौतों की तुलना में रैबीज से बचाव के लिए टीकाकरण और नसबंदी किए हुए कुत्तों की संख्या बहुत कम है. घरों में पाले जानेवाले कुत्तों का ही टीकाकरण कराया जाता है. बचाव के उपायों के प्रति जनचेतना के अभाव, अपर्याप्त कुत्ता टीकाकरण तथा कुत्ते के काटने के बाद रोगी की देखभाल में कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. कुत्तों की नसबंदी के लिए प्रयास ही नहीं किए गए हैं. अगर इस उपाय को अपनाया जाए, तो कुत्तों की संख्या नियंत्रित होगी.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

प्रशासन नहीं सुन रहा कोई गुहार

कुत्तों के खौफ में जी रहे शहर के लोगों में प्रशासन पर गुस्सा है. लोगों का कहना है कि यह नगर परिषद की जिम्मेदारी है. वो आवारा कुत्तों को पकड़े. उसकी नसबंदी कराए. वन विभाग से सामंजस्य बैठाकर खतरनाक बन चुके कुत्तों को जंगलों में छोड़े. नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए. लेकिन, नगर परिषद ने अब तक इस संबंध में कोई काम नहीं किया है. परिषद के सामने जब भी यह मामला उठता है वो कर्मियों की कमी का रोना रो लेते हैं. पशुपालन विभाग के पास भी आवारा कुत्तों की नसबंदी करने की कोई सुविधा नहीं है. ऐसे में लोगों को इन खतरनाक कुत्तों के बीच ही आने जाने की मजबूरी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें