18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 11:20 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Crime: सीएसपी संचालक को अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर मारी गोली, 2.89 लाख रुपए लेकर हुए फरार

Advertisement

Jharkhand Crime: गिरिडीह जिले के सरिया में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपराधियों ने 2.89 लाख रुपए लूट लिए. सरिया-केसवारी पथ पर औरवाटांड़ में दो हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर वारदात को अंजाम दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jharkhand Crime: सरिया(गिरिडीह)-गिरिडीह जिले के सरिया-केसवारी पथ के औरवाटांड़ के समीप दो हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर 2.89 लाख रुपए लूट लिए. जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया केसवारी के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव प्रतिदिन की भांति बैंक की सरिया शाखा से ग्राहकों के बीच पैसे वितरण के लिए 2.89 लाख रुपये निकासी कर दोपहर 12 बजे अपने सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू किया और उन पर हमला कर पैसे लूट लिए.

पैसे के लिए बीच सड़क पर मार दी गोली, घायल

गिरिडीह के सरिया-केसवारी पथ के औरवाटांड़ के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव की बाइक रुकवाकर रकम लूटने का प्रयास किया. विश्वनाथ ने इसका विरोध किया. विरोध से गुस्साये अपराधियों ने बीच सड़क पर ही गोली मार दी. गोली लगने के साथ सीएसपी संचालक घायल होकर सड़क पर गिर गया. इस बीच अपराधी रुपये लेकर भाग गए. घटना के वक्त आसपास कोई नहीं था. इसके कारण लगभग 10 मिनट तक वह घायल अवस्था में तड़पता रहा. बाद में पीछे से आ रहे कुछ लोगों की मदद से उसे में सरिया स्थित देवकी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.

पैसे लूटकर भाग गए अपराधी

भुक्तभोगी सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव ने कहा कि दोनों अपराधी सरिया से ही उसका पीछा कर रहे थे, लेकिन इसका आभास उन्हें नहीं हुआ. अपराधियों ने पैसे लूटने का प्रयास किया तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद उसे गोला मारकर रकम लूट ली और सरिया की ओर भाग निकले. दोनों अपराधियों के हाथ में रिवॉल्वर थी. घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद सिंह, जिप सदस्य अनूप पांडेय, लालमणि यादव, मुखिया मनोहर यादव, बबलू मंडल, भोला मंडल, पवन महतो आदि पहुंचे और घटना की निंदा की. इसे पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता तथा लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े हुई घटना ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

गोली की आवाज सुन अपराधियों का चार किलोमीटर किया पीछा

सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे गोली की आवाज सुन और अपराधियों के गोली से घायल व्यक्ति को देखकर औरवाटांड़ गांव के दर्जनों युवाओं की टोली बाइक से भाग रहे अपराधियों का चार किमी तक पीछा किया. युवा छोटकी सरिया स्थित खेडुवा पुल तक चला. वहां पर अपराधियों ने युवाओं पर हथियार तान दिया. इसके बाद उनका का हिम्मत जवाब दे दिया. इसके बाद पीछा कर रहे युवा आसपास के ग्रामीणों व पुलिस को सूचना देकर पीछे हट गये.

घटना निंदनीय, अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो : विधायक

केशवारी के सीएसपी संचालक विश्वनाथ यादव के साथ हुए लूट व गोलीबारी की घटना की बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने निंदा की. कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में अपराध की घटना बढ़ी है. हालांकि कुछ मामले में अपराधी पकड़े गये हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं पर रोक लगे. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सजग रहना होगा. उन्होंने घायल के इलाज के लिए रिम्स के निदेशक बात की. जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने कहा कि पूरे झारखंड में अराजकता की स्थिति है. अपराध चरम पर है. अपराधी मस्त हैं और सरकार और प्रशासन सुस्त है. रांची में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी की हत्या कर दी जाती है. हजारीबाग में अपराधी हवलदार की हत्या कर फरार हो जा रहा है. वहीं, गिरिडीह के पीरटांड़ में युवा जमीन कारोबारी की हत्या कर दी जाती है. आज सरिया में बैंक बीसी के साथ लूट हुई.

एसआइटी गठित

घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर गिरिडीह एसपी के निर्देश पर एसआइटी गठित कर दी गयी है. इसका नेतृत्व सरिया डीएसपी धनंजय कुमार सिंह करेंगे. टीम में सरिया, बगोदर, बिरनी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, सुख सागर सिंह, राजीव कुमार, भरकठ्ठा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज व तकनीकी सेल के जोधन महतो को शामिल किया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना को लेकर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए गठित टीम सघन छापेमारी अभियान चला रही है. मामले का जल्द ही उद्भेदन होगा.

Also Read: घर का ताला तोड़ 2.70 लाख नकद समेत पांच लाख की चोरी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर