बोकारो. दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के यात्रियों की सुविधा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आद्रा रेल मंडल के सभी अनारक्षित टिकट काउंटरों पर अब क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. इसी क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर भी क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध की गयी है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप ने कहा कि यह कदम पारदर्शी और सुरक्षित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है. क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की यह सुविधा यात्रियों को आसानी से और तेजी से टिकट प्राप्त करने में मदद करेगी. इससे ना केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि काउंटरों पर छुट्टे पैसों की समस्या का भी समाधान हो जाएगी. आद्रा मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल पेमेंट को बढावा दे.
बीएसएल : अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी का रिजल्ट निकला, 137 हुए सफल
बोकारो.
बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए रिजल्ट शुक्रवार को निकला. इसमें 137 सफल हुए हैं. बीएसएल की ओर से 24 अगस्त 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.BSL/R/2022-01) के मुताबिक, घोषित रिक्तियों में से 56 अनारक्षित हैं, जबकि 18 ओबीसी, 16 एससी, 45 एसटी और 13 इडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. बीएसएल में अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना योग्यता थी. साथ ही, संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग मांगा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है