बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जताया रोष
जमशेदपुर :
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सैन्य सरकार की स्थापना के बाद हो रही हिंसा में हिंदुओं की हत्या, लूटपाट की घटना को लेकर शहर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल है. शुक्रवार को भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला फूंका गया. भाजपा कार्यकर्ता कदमा रंकिणी मंदिर से कदमा बाजार तक पैदल मार्च करते हुए बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं, मंदिरों, महिलाओं और व्यवसायिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है. विरोध मार्च में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, दीपू सिंह, अमरेंद्र मलिक, केशव सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है