नवलपुर में छह बदमाशों ने ओरवटेक कर घटना को दिया अंजाम साहेबगंज. प्रखंड के नवलपुर पेट्रोल पंप के पास साहेबगंज-मोतीपुर मार्ग पर बुधवार की रात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक युवक से बाइक लूट ली़ इसके बाद बदमाश भाग निकले़ बताया गया कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के अलखडबरी निवासी राजू कुमार की बदमाशों ने बाइक लूट ली है. मामले में पीड़ित राजू कुमार ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इसमें बताया है कि वह अपनी बाइक से नगरगांवा किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक लूट ली. इसके बाद विशुनपुरा की ओर भाग निकले. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है