17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:55 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

ओलिंपियाड में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

Advertisement

साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन में 56 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी, 14 को जोनल रैंक मिला एक, प्राचार्य ने बच्चों को दी बधाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के छात्र-छात्राओं ने सत्र 2023-24 के लिए सिल्वर जोन और साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की ओर से आयोजित विभिन्न ओलिंपियाड में शानदार प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. सीनियर व प्राइमरी दोनों इकाइयों को मिलाकर कुल तीन विद्यार्थियों को ओलंपियाड रैंक एक व 14 को जोनल रैंक एक मिला, जबकि 14 विद्यार्थियों ने स्टेट रैंक एक के साथ राज्य में अव्वल होने का गौरव प्राप्त किया. विद्यालय की सीनियर इकाई में सेकेंड लेवल में आदित्य मिश्रा, कुमार अनमोल व शिवम ओझा ने एनओएस (नेशनल ओलिंपियाड ऑफ साइंस) में रैंक एक पाया. आदित्य मिश्रा ने आइओइएल (इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज) में रैंक तीन व अमोघ आनंद झा ने स्टेम इनोवेशन ओलंपियाड में रैंक तीन पाया. अखिल भारतीय हिंदी ओलिंपियाड (अभाहिओ) में सात्विक रूपम द्विवेदी व आयुषी श्री ने स्टेट रैंक एक लाकर एक्सीलेंस स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र जीते. आराध्या सिंह, शिप्रा हेंब्रम व आरिवा एंजेल ने स्टेट रैंक दो, अश्लोक आनंद, शिखा श्रेया व अमोघ आनंद झा ने स्टेट रैंक तीन पाया. वहीं, इंटरनेशनल रीजनिंग एंड एप्टीट्यूड टेस्ट ओलिंपियाड में रक्षित राज ने जोनल रैंक एक व ओलिंपियाड रैंक 2 और कुणाल आनंद ने जोनल रैंक 3 पाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आदित्य राज, आयुषी श्री, वंशिका सिंह एवं कुमार अनमोल को रैंक दो, सरित चक्रवर्ती, अश्लोक आनंद, जय सात्विक मदिरेड्डी एवं श्रेयांशु घोष को स्टेट रैंक तीन मिला. स्टेट रैंक व जोनल रैंक पाने वाले सभी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिले. विभिन्न स्पर्धाओं के लिए प्रतिभागियों को नकद पारितोषिक राशि भी मिली. साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) के आइसीओ (इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड) में हर्षिता ने जोनल रैंक एक, बरुणी अग्रवाल ने रैंक दो, आदित्य मिश्रा ने एनएसओ (नेशनल साइंस ओलिंपियाड) और आइएसएसओ (इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलिंपियाड) में रैंक एक, आइइओ (इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड) में आराध्या मिश्रा ने जोनल रैंक एक के साथ गोल्ड मेडल, राशि मान्या ने रैंक दो, हर्षल गुप्ता व अंकिता साक्षी ने रैंक तीन, रयान सिंह ने आइएमओ (इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलिंपियाड) में जोनल रैंक एक व एनएसओ में रैंक तीन, आदित्य राज ने आइएमओ में रैंक दो और नेशनल साइबर ओलिंपियाड में सार्थक सिद्धांत ने जोनल रैंक तीन प्राप्त किया. दूसरी ओर, विद्यालय की प्राइमरी इकाई में विभिन्न ओलिंपियाड में कुल नौ छात्र-छात्राओं को जोनल रैंक एक व 12 विद्यार्थियों ने स्टेट रैंक एक हासिल की है. अज़लान परवेज ने आइओएम (इंटरनेशनल ओलिंपियाड ऑफ मैथमेटिक्स) में जोनल रैंक एक, स्टेम ओलिंपियाड में गेडेला वेदांतिका व अहान ने स्टेट रैंक तीन, रेयांश सिंह ने स्टेट रैंक दो व ध्रुव श्रीवास्तव ने स्टेट रैंक एक, आरव रंजन ने आइओइएल में स्टेट रैंक एक, प्रांजल सिंह ने आइआरएओ (रीजनिंग ओलिंपियाड) में स्टेट रैंक तीन, इशित पटेल ने आइआरएओ में जोनल रैंक तीन, अभाहिओ में अदिति ने स्टेट रैंक तीन व आराध्या झा ने स्टेट रैंक दो, आइओएम में गौरव सिसोदिया ने स्टेट रैंक दो, हीरेश हितांश ने जोनल रैंक एक, नवण्या चिदर ने आइओएस (साइंस ओलिंपियाड) में जोनल रैंक एक, गुरमीत कौर आहूजा ने एनएसओ (साइंस ओलिंपियाड) में जोनल रैंक छह, शैलजा सान्वी ने स्टेम ओलिंपियाड में स्टेट रैंक दो, आइआइओ (कंप्यूटर ओलिंपियाड) में स्टेट रैंक एक एवं एनएसओ इंटरनेशनल रैंक दो, दर्शिल राज ने आइओएम में स्टेट रैंक 1 एवं लेवल 2 में स्टेट रैंक 2, अथर्व कश्यप ने स्टेम ओलिंपियाड में स्टेट रैंक एक (लेवल 1) एवं जोनल रैंक एक, हर्षित चंदन ने स्टेम ओलंपियाड में स्टेट रैंक दो एवं आइआरएओ में स्टेट रैंक एक पाया. प्राणिद्य कुमारी मिश्रा ने आइआरएओ में स्टेट रैंक एक, स्टेम ओलिंपियाड में स्टेट रैंक तीन, अभाहिओं में स्टेट रैंक एक, आइओएस में जोनल रैंक एक, एनएसओ में इंटरनेशनल रैंक तीन एवं आइइओ में जोनल रैंक तीन, स्वधा प्रियावी ने अभिहिओ में स्टेट रैंक एक, आइआइओ में स्टेट रैंक दो, आईओएस में जोनल रैंक एक एवं आइइओ में जोनल रैंक पांच अंशुमन झा ने अभाहिओ में स्टेट रैंक एक, आइएसएसओ (एसएसटी ओलिंपियाड) में स्टेट रैंक तीन, एसकेजीकेओ में स्टेट रैंक दो एवं आइओएम में जोनल रैंक एक, अनिकेत सिंह ने अभाहिओ में स्टेट रैंक दो, आइएसएसओ में जोनल रैंक तीन, एसकेजीकेओ एवं आइआइओ में स्टेट रैंक तीन एवं एनसीओ में जोनल रैंक तीन तथा अक्षत प्रियदर्शी ने स्टेम ओलिंपियाड में स्टेट रैंक एक, आइओइएल, आइआरएओ, आइएसएसओ व आइओएम में स्टेट रैंक दो, अभाहिओ में स्टेट रैंक एक, आइएसएसओ (एसओएफ) एवं एसकेजीकेओ में जोनल रैंक एक प्राप्त किया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें