लाइव अपडेट
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व पीएम खालिदा जिया की तुरंत रिहाई का दिया आदेश
बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जीया की रिहाई को आदेश दे दिया है. राष्ट्रपति ने उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने का आदेश दिया है.
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मेघालय सरकार ने बॉर्डर पर लगाया कर्फ्यू, अधकारियों के साथ की बड़ी बैठक
बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा, आज शाम को मैंने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए एक आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, बीएसएफ के आईजी मौजूद थे. हमने आज रात से बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. यह कर्फ्यू भारतीय क्षेत्र में जीरो पॉइंट या अंतरराष्ट्रीय सीमा पोल से 200 मीटर अंदर तक हर रोज शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा, जब तक कि हालात में सुधार नहीं हो जाता.
बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत में हलचल तेज, पीएम मोदी कर रहे बड़ी बैठक
बांग्लादेश में हिंसा और वहां की मौजूदा स्थिति को लेकर भारत में हलचल तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास में सुरक्षा मामलों की समिति की बड़ी बैठक कर रहे हैं. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजीत डोभाल बैठक में मौजूद हैं.
हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मिले NSA अजीत डोभाल
बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में मौजूद हैं. हसीना से NSA अजीत डोभाल ने मुलाकात की. दोनों के बीच घंटों बातचीत हुई.
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, बांग्लादेश मुद्दे पर की बात
लोकसभा के मानसून सत्र से इतर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से मुलाकात की, दोनों ने बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रम पर चर्चा की.
हिंसा के बाद भारत-बांग्लादेश व्यापार रोका गया
भारत-बांग्लादेश व्यापार सोमवार दोपहर से रोक दिया गया. कारोबारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण अशांति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यह कदम उठाया गया. बांग्लादेश सरकार ने रविवार को एक अधिसूचना के जरिये जरूरी सेवाओं को छोड़कर तीन दिवसीय व्यापार अवकाश की घोषणा की थी.
बांग्लादेश में तख्तापलट, भारत में हलचल तेज, पीएम मोदी से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर
बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच भारत में हलचल तेज हो गई है. शेख हसीना ढाका छोड़कर फिलहाल भारत पहुंच गई हैं. इधर बांग्लादेश की स्थिति पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को बुलाया है. विदेश मंत्री पीएम मोदी को पड़ोसी देश की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी.
बांग्लादेशी सी-130 विमान के प्रवेश करते ही भारतीय वायुसेना ने संभाला मोर्चा
बांग्लादेशी सी-130 विमान के भारतीय वायुसीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान हवा में उड़ गए और कुछ समय तक उस पर नजर रखी. भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार थी.
बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ लगातार संपर्क में है बीएसएफ, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
बीएसएफ मौजूदा स्थिति को लेकर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ लगातार संपर्क में है. फिलहाल सीमा पर स्थिति सामान्य है. बांग्लादेश में कर्फ्यू के कारण भारत-बांग्लादेश सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) पर यातायात की आवाजाही पर प्रतिबंध है.
दिल्ली पहुंचीं शेख हसीना, हिंडन एयरबेस पर विमान लैंड
प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंच चुकी हैं. हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर शाम करीब 5:45 बजे लैंड किया. हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, भारतीय वायु सेना का विमानक्षेत्र है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित है.
हिंसा के कारण बांग्लादेश की ओर ट्रेन सेवा बंद
पड़ोसी देश में हिंसा और प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश सीमा की ओर ट्रेन सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन सहित सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी है.
बांग्लादेश हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे. बांग्लादेश की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, भारत सरकार इस मुद्दे पर कैसे विचार करना है, इस पर निर्णय लेगी और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करती है कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जिससे बंगाल या देश में शांति भंग हो सकती है. कुछ भाजपा नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
बांग्लादेश हिंसा पर बोलीं ममता बनर्जी, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे. बांग्लादेश की स्थिति पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, भारत सरकार इस मुद्दे पर कैसे विचार करना है, इस पर निर्णय लेगी और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील करती है कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें, जिससे बंगाल या देश में शांति भंग हो सकती है. कुछ भाजपा नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.
हिंसा के कारण बांग्लादेश की ओर ट्रेन सेवा बंद
पड़ोसी देश में हिंसा और प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश सीमा की ओर ट्रेन सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने 19 जुलाई से 6 अगस्त तक बांग्लादेश जाने वाली कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन सहित सभी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी है.
दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई
हिंसा के बाद दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
भारत में मंडरा रहा बांग्लादेश का विमान, दिल्ली में शरण ले सकती हैं शेख हसीना
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश से लगी भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से ही AJAX1431 कॉल साइन वाले C-130 विमान पर नज़र रख रही हैं और यह विमान दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. माना जा रहा है कि शेख हसीना और उनके कुछ साथी इस विमान में सवार हैं.
Bangladesh Protest Live: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की खबर
बांग्लादेश से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि देश में भड़की हिंसा के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Bangladesh Violence Live: देशभर में सेना तैनात
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें. इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000144a-scaled.jpg)
Bangladesh Violence Live: हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुसे
हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुस गए. बंगाली दैनिक प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है.
Bangladesh Violence Live: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ अलर्ट
एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे.
Bangladesh Violence Live: बीएसएफ ने सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ किया
बांग्लादेश में घटनाक्रम के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ किया है.
Bangladesh Violence Live: बीएसएफ ने सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ किया
बांग्लादेश में घटनाक्रम के मद्देनजर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी यूनिट को ‘हाई अलर्ट’ किया है.
Bangladesh Violence Live: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ अलर्ट
एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे.
पीएम शेख हसीना ढाका से भारत रवाना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ढाका से 'सुरक्षित स्थान' के लिए रवाना हुईं हैं. जानकारी के अनुसार वह भारत आ रहीं हैं.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000143b-scaled.jpg)
देशभर में सेना तैनात
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें. इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000144a-scaled.jpg)
हिंसा से दूर रहें : सेना
सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि शांति के लिए सहयोग करें. हम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति के पास जाएंगे. उनसे बात करेंगे. शेख हसीना ने पद त्याग दिया है. हमारे देश का नुकसान हो रहा है, इसलिए हिंसा से दूर रहें.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000044b-scaled.jpg)
हिंसा से दूर रहें : सेना
सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि शांति के लिए सहयोग करें. हम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति के पास जाएंगे. उनसे बात करेंगे. शेख हसीना ने पद त्याग दिया है. हमारे देश का नुकसान हो रहा है, इसलिए हिंसा से दूर रहें.
हिंसा से दूर रहें : सेना
सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने कहा कि शांति के लिए सहयोग करें. हम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति के पास जाएंगे. उनसे बात करेंगे. शेख हसीना ने पद त्याग दिया है. हमारे देश का नुकसान हो रहा है, इसलिए हिंसा से दूर रहें.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000044b-scaled.jpg)
Bangladesh Violence Live: हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुसे
हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री के ढाका आवास में घुस गए. बंगाली दैनिक प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है.
देशभर में सेना तैनात
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें. इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है.
Bangladesh Violence Live: देशभर में सेना तैनात
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट की कोशिश को सफल ना होने दें. इधर, राजधानी ढाका सहित देशभर में सेना तैनात कर दी गई है. कर्फ्यू लागू है.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000144a-scaled.jpg)
शेख हसीना भारत के लिए रवाना
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं.
शेख हसीना भारत के लिए रवाना
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं.
पीएम शेख हसीना ढाका से भारत रवाना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ढाका से 'सुरक्षित स्थान' के लिए रवाना हुईं हैं. जानकारी के अनुसार वह भारत आ रहीं हैं.
![](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/05081-pti08_05_2024_000143b-scaled.jpg)
मुझे खुद नहीं पता कि क्या हो रहा है: कानून मंत्री
खबर है कि बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है. बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने कहा है कि स्थिति अस्थिर है, मुझे खुद नहीं पता कि क्या हो रहा है.
हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास तक मार्च किया
बंगाली अखबार प्रथम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास तक मार्च किया है.
Bangladesh Protest Live: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की खबर
बांग्लादेश से एक बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि देश में भड़की हिंसा के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.