21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:40 pm
21.1 C
Ranchi
Homelocal-newsड्राई फूड्स कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने 80 हजार रुपये व...

ड्राई फूड्स कारोबारी के मुंशी से अपराधियों ने 80 हजार रुपये व बाइक व मोबाइल लूटे

- Advertisment -

कतरास-धनबाद मार्ग पर नया मोड़ बेलदरिया के समीप बुधवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे छह अपराधियों ने बरवाअड्डा के ड्राई फ्रूट्स कारोबारी मेवालाल के मुंशी झरिया के कतरास मोड़ निवासी श्रवण कुमार वर्मा से 80 हजार रुपये व बाइक लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी श्रवण कुमार ने जोगता थाना में शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. भुक्तभोगी श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया कि देर शाम अपनी बाइक (जेएच10बीडब्ल्यू5474 कतरास से तगादा कर धनबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में बेलदरिया के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हाथ से रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. इसके बाद दो अन्य बाइक से चार अपराधी पहुंचे और कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. जेब में रखे 80 हजार रुपये छीन ली. विरोध करने पर अपराधियों ने घुसे से प्रहार कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद अपराधी बाइक व मोबाइल लूट कर कतरास की ओर फरार हो गये. घटना के बाद ऑटो से लोयाबाद थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. लोयाबाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल जोगता थाना क्षेत्र की होने की बात कह लोयाबाद पुलिस ने जोगता पुलिस को सूचना दी.

जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी : थानेदार

इस संबंध में जोगता थानेदार राजेश कुमार ने पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द अपराधी पकड़ी जायेंगे. व्यवसायी के मुंशी से लूटा गया मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कतरास-धनबाद मार्ग पर नया मोड़ बेलदरिया के समीप बुधवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे छह अपराधियों ने बरवाअड्डा के ड्राई फ्रूट्स कारोबारी मेवालाल के मुंशी झरिया के कतरास मोड़ निवासी श्रवण कुमार वर्मा से 80 हजार रुपये व बाइक लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में भुक्तभोगी श्रवण कुमार ने जोगता थाना में शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. भुक्तभोगी श्रवण कुमार ने पुलिस को बताया कि देर शाम अपनी बाइक (जेएच10बीडब्ल्यू5474 कतरास से तगादा कर धनबाद लौट रहे थे. इसी क्रम में बेलदरिया के समीप तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हाथ से रुकने का इशारा किया. नहीं रुकने पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रोक दी. इसके बाद दो अन्य बाइक से चार अपराधी पहुंचे और कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. जेब में रखे 80 हजार रुपये छीन ली. विरोध करने पर अपराधियों ने घुसे से प्रहार कर जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद अपराधी बाइक व मोबाइल लूट कर कतरास की ओर फरार हो गये. घटना के बाद ऑटो से लोयाबाद थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. लोयाबाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल जोगता थाना क्षेत्र की होने की बात कह लोयाबाद पुलिस ने जोगता पुलिस को सूचना दी.

जल्द पकड़े जायेंगे अपराधी : थानेदार

इस संबंध में जोगता थानेदार राजेश कुमार ने पूछने पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द अपराधी पकड़ी जायेंगे. व्यवसायी के मुंशी से लूटा गया मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें