21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:12 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharSaharsaआरोपी युवक के साथ अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, युवक को भेजा जेल

आरोपी युवक के साथ अपहृत नाबालिग लड़की बरामद, युवक को भेजा जेल

- Advertisment -

महिषी पिछले 12 जुलाई को जलई ओपी क्षेत्र के गंडोल चौक से तरही निवासी रमण कुमार की नाबालिग पुत्री रेशमी कुमारी का विद्यालय जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था. रमण ने नहरवार पंचायत के बघौड़ निवासी अरुण सिंह की पत्नी रिंकू देवी व उसके दो पुत्र शिवम कुमार व रब्बी कुमार को नामजद बनाते अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अपहृत बालिका की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास में लगी थी. मंगलवार को ओपी अध्यक्ष ज्ञान रंजन को लड़की के साथ आरोपी लड़का का अन्य प्रदेश जाने की सूचना मिली. कांड के अनुसंंधानकर्ता एसआई अमित कुमार सदल बल दानापुर स्टेशन से अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपी नामजद शिवम को गिरफ्तार कर थाना लायी. जहां से गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराने व निर्देश के आलोक में परिजनों को सौंप दिया जायेगा. आग से तीन घर जलकर राख, अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी उपयोगी सामान जले महिषी मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के वार्ड नंबर तीन सतरवार गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन गृह स्वामियों का घर जलकर खाक हो गया. आग से स्थानीय ग्रामीण तुरण कामत, अरुण कामत व रंजीत कामत के घरों में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी गृह उपयोगी सामानों के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग में दो गाय व बछड़ा भी झुलस कर काल कवलित हो गया. स्थानीय मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस इंद्र कुमार दास, पूर्व पंसस शैलेंद्र कुमार झा सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से सभी अग्नि पीड़ितों को तत्काल मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

महिषी पिछले 12 जुलाई को जलई ओपी क्षेत्र के गंडोल चौक से तरही निवासी रमण कुमार की नाबालिग पुत्री रेशमी कुमारी का विद्यालय जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था. रमण ने नहरवार पंचायत के बघौड़ निवासी अरुण सिंह की पत्नी रिंकू देवी व उसके दो पुत्र शिवम कुमार व रब्बी कुमार को नामजद बनाते अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस अपहृत बालिका की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास में लगी थी. मंगलवार को ओपी अध्यक्ष ज्ञान रंजन को लड़की के साथ आरोपी लड़का का अन्य प्रदेश जाने की सूचना मिली. कांड के अनुसंंधानकर्ता एसआई अमित कुमार सदल बल दानापुर स्टेशन से अपहृत लड़की को बरामद कर आरोपी नामजद शिवम को गिरफ्तार कर थाना लायी. जहां से गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ओपी अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराने व निर्देश के आलोक में परिजनों को सौंप दिया जायेगा. आग से तीन घर जलकर राख, अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी उपयोगी सामान जले महिषी मुख्यालय पंचायत महिषी उत्तरी के वार्ड नंबर तीन सतरवार गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन गृह स्वामियों का घर जलकर खाक हो गया. आग से स्थानीय ग्रामीण तुरण कामत, अरुण कामत व रंजीत कामत के घरों में रखा अनाज, वस्त्र, आभूषण सहित सभी गृह उपयोगी सामानों के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है. आग में दो गाय व बछड़ा भी झुलस कर काल कवलित हो गया. स्थानीय मुखिया सोनी देवी, सरपंच दुर्गा देवी, पंसस इंद्र कुमार दास, पूर्व पंसस शैलेंद्र कुमार झा सहित अन्य ने संवेदना व्यक्त करते अंचल प्रशासन से सभी अग्नि पीड़ितों को तत्काल मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें