चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड के माधोपुर में स्थित वृहद आश्रय गृह का संचालन रविवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया. समाज कल्याण विभाग के नियंत्रणाधीन व जिला बाल संरक्षण इकाई, जमुई अंतर्गत संचालित वृहद आश्रय गृह के भवन का उद्घाटन पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. रविवार को शुभारंभ के साथ ही वृहद आश्रय गृह का संचालन शुरू हो गया. मौके पर मंत्री ने कहा कि यह आश्रय गृह मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के अन्तर्गत निर्मित है तथा इसमें कुल दो सौ बालक-बालिकाओं के आवासन की क्षमता है. यह आश्रय गृह 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ, बेसहारा, गुमशुदा, भूल-भटके, परित्यक्त एवं विशेष देखरेख एवं आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित जीवन का अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है, जो आज धरातल पर उतरी है. यह पहल निश्चित रूप से अनाथ, बेसहारा और परित्यक्त बच्चों को एक सुरक्षित और खुशहाल जीवन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. वहीं इस दौरान उन्होंने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई जमुई सूरज कुमार व बाल संरक्षण के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों के प्रयासों की भी सराहना की. मौके पर बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सूरज कुमार, वृहद आश्रय गृह के अधीक्षक अभिषेक, प्रेमचंद कुमार, बाल संरक्षण पदाधिकरी बलवीर चंद्र, अंचल अधिकारी राजकिशोर साह, वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत राय, अमित तिवारी, कांग्रेस दास, दिलीप उपाध्याय, शिव कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है