Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को आने वाला है. इस त्योहार में सुहागिन अपने पति के लंबे उम्र के लिए शिव भगवान और पार्वती माता से प्रार्थना करती हैं. तीज के बारे में ऐसा माना जाता है कि पार्वती माता ने सबसे पहले यह व्रत शिव जी को पाने के लिए किया था. इस दिन सभी महिलाएं पूरा दिन व्रत करती हैं और शाम को शिव भगवान, गणेश भगवान और पार्वती माता की पूजा करती है. पूजा में पूजा की थाली का विशेष महत्व होता है. अगर आप भी साधारण तरीके से अपनी पूजा की थाली को सजाती हैं तो, नीचे आपको नए तरीके से पूजा की थाली सजाने के लिए कई तरीके दिए गए हैं.
फूलों से ऐसे सजाए थाली
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 1 Whatsapp Image 2024 07 27 At 22.29.21 4342A632](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-27-at-22.29.21_4342a632.jpg)
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 2 Whatsapp Image 2024 07 27 At 22.33.58 03640E4D](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-27-at-22.33.58_03640e4d.jpg)
अगर आप इस तीज अपनी थाली को किसी नए तरीके से सजाने के बारे में सोच रही हैं तो आप फूलों का इस्तेमाल करके अपनी थाली को सजा सकती हैं. इससे आपकी थाली सबसे अलग लगेगी और बिल्कुल फ्रेश लुक देगी.
Also read:
Also read:
Also read:
दिये से इस प्रकार सजाएं थाली
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 3 Screenshot 8](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-8.png)
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 4 Screenshot 7](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-7.png)
आप अपनी पूजा की थाली को छोटे-छोटे दिये और कलश से भी सजा सकती हैं अगर आप चाहती हैं कि थाली और आकर्षक लगे तो आप इसे मोती और लेस से भी सजा सकती हैं.
दिए को करें डेकोरेट
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 5 Screenshot 9](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-9.png)
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 6 Screenshot 10 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-10-1.png)
अगर आपको पूरी थाली सजाने की मेहनत नहीं करनी है तो आप सिर्फ दिये को भी सुंदर से सजा कर अपनी थाली में रख सकती हैं, केवल इतना करने से भी आपकी थाली बहुत सुंदर लगने लगेगी.
Also read:
थाली पर बनाएं सुंदर पैटर्न
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 7 Screenshot 11](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-11.png)
![Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली 8 Screenshot 13](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-13.png)
अगर आपको इस हरियाली तीज पर अपनी थाली को किसी यूनिक तरीके से सजना है तो आप अपनी थाली पर विभिन्न प्रकार के पैटर्न बना सकती हैं. ये पैटर्न या तो आप दिये से बना सकती हैं या विभिन्न प्रकार के लेस और फूल का भी इस्तेमाल आप कर सकती हैं.