21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:28 pm
21.1 C
Ranchi
HomeBiharBhagalpurनाथनगर एथलिट का रहा दबदबा

नाथनगर एथलिट का रहा दबदबा

- Advertisment -

जिला एथलेटिक्स टीम में शामिल नाथनगर एथलिट का पटना में आयोजित 90वीं बिहार राज्य एथलीट चैंपियनशिप में दबदबा रहा. यहां के खिलाड़ियों ने सात गोल्ड सहित कुल 11 मेडल जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया. मेडल व प्वाइंट के आधार पर भागलपुर टीम ओवर ऑल उपविजेता बनी. पटना में तीन दिन पहले 90वी बिहार राज्य एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब दो हजार एथलीट भाग लिया था. —————————————– नाथनगर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा उमदा – 14 वर्ष से आयु वर्ग में नुरपुर नाथनगर के राजा कुमार स्वर्ण पदक जीता. बालिका वर्ग गनौरा बादरपुर की शारदा कुमारी रजत पदक जीते. वही, 16 वर्ष की आयु वर्ग में नुरपुर के नेशनल एथलीट दिव्यांश कुमार राज 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. बालिका वर्ग में गनौरा बादरपुर की बेटी खुशी कुमारी ने 600 मीटर व बाधा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीत कर अपना लोहा बनवाया. नुरपुर मिर्ज़ापुर के रमन राज ने दस हजार व पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता. राकेश कुमार ने लंबीकूद में स्वर्ण पदक जीता. महिला वर्ग में गनौरा बादरपुर की भारती कुमारी ने लंबी कूद व गोला में स्वर्ण पदक जीता. ———————— बोलें कोच – बेहतर प्रदर्शन पर कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में हो सकते है चयनित – कोच जीतेंद्र मणि राकेश ने बताया कि मेडल जीत चुके कुछ ऐसे खिलाड़ी है. जिनका चयन राष्ट्रीय टीम में हो सकता है. सभी खिलाड़ी सुबह व शाम के सत्र में गनौरा-बादरपुर के उबड़-खाबड़ मैदान पर अभ्यास करते है. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से काफी खुशी हो रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि बढ़िया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराये. ताकि भागलपुर के खिलाड़ी भी देश के लिए खेल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

जिला एथलेटिक्स टीम में शामिल नाथनगर एथलिट का पटना में आयोजित 90वीं बिहार राज्य एथलीट चैंपियनशिप में दबदबा रहा. यहां के खिलाड़ियों ने सात गोल्ड सहित कुल 11 मेडल जीत कर भागलपुर का नाम रोशन किया. मेडल व प्वाइंट के आधार पर भागलपुर टीम ओवर ऑल उपविजेता बनी. पटना में तीन दिन पहले 90वी बिहार राज्य एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब दो हजार एथलीट भाग लिया था. —————————————– नाथनगर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा उमदा – 14 वर्ष से आयु वर्ग में नुरपुर नाथनगर के राजा कुमार स्वर्ण पदक जीता. बालिका वर्ग गनौरा बादरपुर की शारदा कुमारी रजत पदक जीते. वही, 16 वर्ष की आयु वर्ग में नुरपुर के नेशनल एथलीट दिव्यांश कुमार राज 600 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. बालिका वर्ग में गनौरा बादरपुर की बेटी खुशी कुमारी ने 600 मीटर व बाधा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीत कर अपना लोहा बनवाया. नुरपुर मिर्ज़ापुर के रमन राज ने दस हजार व पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता. राकेश कुमार ने लंबीकूद में स्वर्ण पदक जीता. महिला वर्ग में गनौरा बादरपुर की भारती कुमारी ने लंबी कूद व गोला में स्वर्ण पदक जीता. ———————— बोलें कोच – बेहतर प्रदर्शन पर कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में हो सकते है चयनित – कोच जीतेंद्र मणि राकेश ने बताया कि मेडल जीत चुके कुछ ऐसे खिलाड़ी है. जिनका चयन राष्ट्रीय टीम में हो सकता है. सभी खिलाड़ी सुबह व शाम के सत्र में गनौरा-बादरपुर के उबड़-खाबड़ मैदान पर अभ्यास करते है. खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से काफी खुशी हो रही है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि बढ़िया प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराये. ताकि भागलपुर के खिलाड़ी भी देश के लिए खेल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें