साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्में
Upcoming Bollywood movies: इस साल अब तक कई शानदार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जैसे ‘मुंज्या’, ‘शैतान’, और ‘कल्कि 2898 AD’. लेकिन ये सभी ट्रेलर थे, असली मजा तो अभी आना बाकी है. आइए जानते हैं इस साल रिलीज होने वाली उन सबसे महंगी और मोस्ट अवेटेड फिल्मों के बारे में जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री-2’
![Upcoming Bollywood Movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में 1 Stree 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG_5824-860x1024.jpeg)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री-2’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट था और अब इसका सेकंड पार्ट 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नीरज पांडे की ‘औरों में कहां दम था’
![Upcoming Bollywood Movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में 2 Auron Mein Kahan Dum Tha Trailer](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/auron-mein-kaha-dum-tha-2-2.jpg)
नीरज पांडे की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ ने अनाउंसमेंट के साथ ही काफी सुर्खियाँ बटोरीं. अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बहुत उत्सुकता है. यह फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘भूल भुलैया 3’
![Upcoming Bollywood Movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में 3 Bhool Bhulaiyaa 3](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/Bhool-Bhulaiyaa-3-1024x640.jpg)
‘भूल भुलैया’ सीरीज की पिछली दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. अब इसके तीसरे पार्ट के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. दर्शक इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
‘पुष्पा-2 द रूल’
![Upcoming Bollywood Movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में 4 Pushpaa 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/PUSHPAA-2.jpg)
‘पुष्पा’ का पहला पार्ट सिनेमाघरों में शानदार रहा था और अब इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा-2 द रूल’ 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म की लागत लगभग 500 करोड़ रुपये है और यह दो बार पोस्टपोन हो चुकी है.
‘सिंघम अगेन’
![Upcoming Bollywood Movies : 2024 की सबसे महंगी और धांसू फिल्में, ट्रेलर से परे, अब आने वाली हैं धमाकेदार फिल्में 5 Singham Again](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/singham-again-1-2.jpg)
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से एक और धमाकेदार फिल्म आ रही है. अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘सिंघम’ की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी होंगे.
Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी
Entertainment Trending Videos