Baby Names: बच्चों की किलकारी गूंजते ही घरों की रौनक बढ़ जाती है. परिवार और रिश्तेदार बच्चों से मिलने आते हैं, और हर कोई उसे अपने पंसद के नाम से पुकारने लगता है. कोई, बाबू, सोना, लाडो, लल्ला, गोलू आदी नाम से पुचकारने और पुकारने लगते हैं. हलांकि ये नाम बच्चों को पुकारने में बेहद आसाना और प्यारा लगता हैं. लेकिन अब ये नाम पुराने हो गए हैं. इसके लिए आप बच्चों के लिए यूनिक और प्यारा नाम रखें.
बात करें उन लोगों की जिनकी लव मैरेज शादी हुई है, तो आप अपने बच्चों को कृष्ण जी के नाम से जुड़ा नाम दें. माना जाता है प्रेम के देवता श्री कृष्ण है. ऐसे में अगर आप अपनी संतान का नाम कृष्ण जी के नाम पर रखते हैं तो आपके बच्चे को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलेगा.
कृष्ण जी के नाम से जुड़े बच्चों के नाम और उसका अर्थ (Baby name of lord krishna)
हिन्दू धर्म में कृष्ण भगवान को बहुत मान्यता दी जाती हैं. कृष्ण भगवान अपने नटखट और मासूम स्वभाव के वजह से जाने जाते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में नन्हा मेहमान आया हैं तो आप उससे कृष्ण भगवान से जुड़े यह प्यारे नाम दे सकते हैं. यह बहुत ही शुभ माना जाएगा की आप अपने बच्चों को कृष्ण भगवान से जुड़े नाम दे.
![Baby Names: अगर आपकी हुई है लव मैरेज, तो इन भगवान के नाम पर रखें बच्चों के नाम, रहेगी देवताओं की कृपा 1 Baby Girl And Boys Names](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/New-Project-54-1-1024x683.jpg)
लड़कों के लिए नाम (Baby Boy Name)
- कन्हैया : कन्हैया नाम कृष्ण भगवान को प्यार से पुकारने के लिए किया जाता हैं. यह नाम आपके बेटे के लिए बहुत ही प्यारा नाम होगा. कन्हैया नाम का मतलब होता हैं किशोरावस्था .
- कनन : यह नाम छोटा और मॉडर्न हैं. अगर आप अपने बेटे को कनन नाम देते हैं तो यह काफी शुभ माना जाएगा .
- कुणाल: अपने अक्सर कुछ लोगों का नाम कुणाल सुना होगा. इस शुभ नाम का अर्थ हैं कमल, एक पक्षी .
- कुंदन : कुंदन नाम भी बहुत ही प्रचलित हैं. इस नाम का अर्थ हैं शुद्ध , सुंदर और चमकदार .
- कृष : कृष नाम आधुनिक नामों में शामिल हैं. इसके अलावा आप कृष्ण भगवान के नाम को अगर छोटा किया जाए तो यह नाम कृष कहलाएगा .
- शोभित : शोभित कृष्ण भगवान का ही नाम हैं. अगर आप अपने बच्चे का नाम अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू करना चाहते हैं तो यह नाम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हैं.
also read: K Name personality: बेहद जिद्दी होते हैं K अक्षर के नाम वाले, इन चीजों में होते है माहिर
![Baby Names: अगर आपकी हुई है लव मैरेज, तो इन भगवान के नाम पर रखें बच्चों के नाम, रहेगी देवताओं की कृपा 2 Baby Names](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Baby-Names-2-1024x640.jpg)
- इस नाम का अर्थ हैं सुंदर और आकर्षक .
- नीलेश : भगवान श्री कृष्ण के कुछ नामों में से नीलेश भी एक अच्छा नाम हैं. नीलेश नाम का अर्थ चाँद या चंद्रमा
- त्रिवेश : यह नाम बहुत ही अनोखा और प्यार हैं अगर आप अपने बेटे का नाम अंग्रेजी के T अक्षर से रखना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हैं. इस शुभ नाम का अर्थ होता हैं वह व्यक्ति जिसे तीनों वेदों का ज्ञान हो.
- केशव : अगर आप अपने बच्चे का नाम अंग्रेजी के K अक्षर से रखना चाहते हैं तो केशव एक बेहतर विकल्प हैं. इस नाम का अर्थ होता हैं वह व्यक्ति जिसके लंबे बाल हो.