खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थाना के चकराधाबल्लभ गांव में सेप्टिक टैंक के अंदर शराब बनाने के लिए छिपाकर रखा गया कच्चा माल निकालते समय एक नाबालिग लड़के समेत तीन लोगों की मौत की घटना के बाद पुलिस ने नमूना संग्रह करने के लिए सेप्टिक टैंक को तोड़ डाला. इस दौरान टैंक से निकली गैस से दो महिलाएं बीमार पड़ गयीं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि पुलिस व आबकारी विभाग की आंख में धूल झोंकने के लिए अवैध शराब बनाने वालों द्वारा शराब बनाने के कच्चे माल सेप्टिक टैंक के अंदर छिपा कर रखे गये थे, जिसे निकालते समय एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से फरार मकान मालिक को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस नमूना संग्रह करने के लिए सेप्टिक टैंक को तोड़ा, जिससे निकले वाली गैस से दो महिलाएं बीमार पड़ गयीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है