Anant and Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शुक्रवार को हुई जिसके बाद शनिवार को आशीर्वाद समारोह का अयोजन किया गया. रविवार को यानी आज भव्य ‘रिसेप्शन’ के साथ समारोह जारी रहेगा. इसमें भी कई दिग्गज नजर आ सकते हैं. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी को खुद मुकेश अंबानी न्योता देने पहुंचे थे. अबतक के समारोह में गांधी परिवार का कोई भी शख्स इस शादी में नजर नहीं आया है.
![Anant Ambani-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘रिसेप्शन’ में क्या जाएंगी सोनिया गांधी? 1 13071 Pti07 13 2024 000394B](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/13071-pti07_13_2024_000394b-1024x580.jpg)
मुकेश अंबानी बेटे की शादी का निमंत्रण गांधी परिवार को देने गए थे 10 जनपथ
जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी चार जुलाई को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर गए थे. इसके बाद खबर आई थी कि उन्होंने गांधी परिवार को अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का निमंत्रण दिया. शादी से पहले का जश्न एक मार्च को जामनगर में शुरू हुआ था जो अबतक जारी है.
Read Also : Anant and Radhika Wedding: नीता और मुकेश अंबानी ने जगद्गुरू शंकराचार्य का पारंपरिक तरीके से किया स्वागत, देखें वीडियो
![Anant Ambani-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘रिसेप्शन’ में क्या जाएंगी सोनिया गांधी? 2 12071 Pti07 12 2024 000154A](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/12071-pti07_12_2024_000154a-1024x734.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी के बाद आशीर्वाद दिया. विवाह समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और राजनेता दिखे. मोदी मुंबई में अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे, जिसका नाम ‘शुभ आशीर्वाद’ रखा गया था. नवविवाहित जोड़े ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.