16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:33 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

TCS: मूल्यवान कंपनी की जम गई धाक, मुनाफे के बाद निवेशकों को देगी डिविडेंड

Advertisement

TCS Q1 Results: टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन ने पहली तिमाही नतीजे पर कहा कि मुझे उद्योगों और बाजारों में चौतरफा वृद्धि के साथ नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है. बाजार के हालात पिछली तिमाही जैसे ही हैं. बाजार की धारणा के संदर्भ में कुछ भी नया जोड़ने के लिए नहीं है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

TCS Q1 Results: देश की सबसे बड़ी मूल्यवान और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के रिजल्ट (Q1 Results) में ही धाक जम गई. रतन टाटा की इस कंपनी ने पहली तिमाही में सालाना आधार पर 12,040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. टीसीएस ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि, टाटा ग्रुप की कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के बाकी समय में वृद्धि की इस रफ्तार को कायम रखने को लेकर थोड़ी अनिश्चितता जाहिर की है.

- Advertisement -

पहली तिमाही में TCS का 5.4 प्रतिशत बढ़ा राजस्व

टीसीएस ने अप्रैल-जून, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में उसका राजस्व 5.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 62,613 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का शुद्ध लाभ 11,074 करोड़ रुपये रहा था. जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही की तुलना में टीसीएस का शुद्ध लाभ 3.1 प्रतिशत घटा है.

वृद्धि की रफ्तार कायम रखने पर TCS के सीईओ को शक

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने पहली तिमाही नतीजे पर कहा कि मुझे उद्योगों और बाजारों में चौतरफा वृद्धि के साथ नए वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है. कृतिवासन ने इस रफ्तार को कायम रख पाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस संबंध में कोई आकलन कर पाना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहेंगे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि वृद्धि की रफ्तार टिकाऊ है या नहीं. इसका कारण यह है कि बाजार के हालात पिछली तिमाही जैसे ही हैं. बाजार की धारणा के संदर्भ में कुछ भी नया जोड़ने के लिए नहीं है.

TCS का उत्तरी अमेरिका से घटा राजस्व

कृतिवासन ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहक संबंधों का विस्तार, उभरती तकनीकों में नई क्षमताओं के सृजन और फ्रांस में एआई-केंद्रित टीसीएस पेसपोर्ट, अमेरिका में आईओटी प्रयोगशाला और लैटिन अमेरिका, कनाडा एवं यूरोप में आपूर्ति केंद्रों का विस्तार करने सहित नवाचार में निवेश को जारी रखे हुए है. भौगोलिक नजरिये से टीसीएस का उत्तरी अमेरिका से राजस्व 1.1 प्रतिशत घटा है, जिससे सबसे बड़े बाजार की हिस्सेदारी घटकर 49.5 प्रतिशत रह गई. भारतीय बाजार से राजस्व 61.8 प्रतिशत बढ़ा है, क्योंकि सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल 4जी नेटवर्क शुरू करने का काम कर रही है.

TCS के परिचालन मार्जिन में मामूली गिरावट

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी समीर सेकसरिया ने कहा कि जून तिमाही में वार्षिक वेतन वृद्धि के सामान्य प्रभाव के बावजूद टीसीएस ने मजबूत परिचालन मार्जिन हासिल किया है. इस तिमाही में कंपनी का परिचालन मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 24.7 प्रतिशत रहा. टीसीएस के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पिछली तिमाही में कंपनी शुद्ध रूप से 5,452 नए कर्मचारी जोड़ने में सफल रही. इसके साथ कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर करीब 6.07 लाख हो गई.

ये भी पढ़ें: फॉर्मल वियर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने लगाई 6,431% की छलांग, लॉन्ग टर्म तगड़ा फायदा

इक्विटी शेयरों पर 10 रुपये का डिविडेंड देगी TCS

मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि पिछली कई तिमाहियों में पहली बार शुद्ध रूप से कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है. कर्मचारियों से जुड़ाव और उनके विकास पर लगातार ध्यान रहने से हम कर्मचारियों को बनाए रखने और मजबूत कारोबारी प्रदर्शन को दर्शाने में सफल रहे. इसके साथ ही टीसीएस ने एक रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. टीसीएस के इन नतीजों को घरेलू ब्रोकरेज फर्म स्टॉक्सबॉक्स के विश्लेषकों ने थोड़ा आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि बीएसएनएल से जुड़े सौदों में तेजी, मध्यम अवधि में उद्योग की मांग के रुझान और सौदों की सफलता पर नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना लगातार तीसरे दिन हुआ महंगा, चांदी भी 100 रुपये मजबूत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें