चौथम. पुलिस ने मंगलवार को अलग अलग जगहों से विभिन्न कांड के आधे दर्जन आरोपित को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि कांड संख्या 50/24 के आरोपित सोनवर्षा घाट गांव निवासी बुच्चन सिंह, बबुआ सिंह ,अमित कुमार कांड संख्या संख्या 64/24 के आरोपित सोनवर्षा घाट निवासी किशोर करण कुमार, सरोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. शराब के नशे में तेलोंछ गांव निवासी रामोतार शर्मा के पुत्र संतोष कुमार कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां शराब की पुष्टि ब्रेथ एनालाइज से जांच कर आरोपित पर सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है