बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट से गुजरने वाली कमला बलान नदी के जलस्तर में मंगलवार दोपहर बाद से तेजी से वृद्धि हो रही है. नदी के जलस्तर में वृद्धि से नदी के अंदर बसे गांव के लोग सहमे हुए हैं. जलस्तर में वृद्धि से बेला, बक्साही बिठौनी, मधवापुर, मैनाडीह, बलाटी, पकड़िया टोल, तिरहुता सहित एक दर्जन गांव के लोगों को चिंता सताने लगी है. नदी से पानी उछलकर बधार की ओर पहुंच गया है. बता दें कि नेपाल की निचले इलाकों में कई दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है.
- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है