सलमान खान ने अपने करियर में कई ऐसी मूवीज को रिजेक्ट किया है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इन मूवीज के लिस्ट में गजनी, दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे जैसी फिल्में शामिल है.
![Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार 1 Dilwale Dulhania Le Jayenge](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/Dilwale-dulhania-le-jayenge-1024x640.jpg)
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जब रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था. सलमान को राज मल्होत्रा की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था. ये रोल बाद में शाहरुख खान को मिल गया और मूवी सुपरहिट हुई.
![Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार 2 Baazigar](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/baazigar-1024x683.jpg)
सलमान खान को फिल्म ‘बाजीगर’ ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस रिजेक्ट कर दिया. उन्हें शाहरुख खान वाला रोल ऑफर हुआ. सलमान ने इस वजह से मूवी करने से मना किया क्योंकि उन्हें लगा कि ये मूवी निगेटिव है. हीरो को ही विलेन बनना था. सलमान के पिता ने भी उन्हें ये मूवी करने से मना कर दिया था.
![Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार 3 Ghajini](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ghajini-2-1024x683.jpg)
सलमान खान ने फिल्म गजनी का ऑफर भी रिजेक्ट कर दिया था. इसमें आमिर खान और असिन ने काम किया. ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी थी. सलमान ने ठुकराया और आमिर के हाथ लगी मूवी.
![Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार 4 Zero](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/zero-1024x640.jpg)
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, शाहरुख खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि फिल्म जीरो में बउआ सिंह के रोल के लिए सलमान खान के नाम पर विचार किया गया था. बता दें कि फिल्म के एक गाने इश्कबाजी में सलमान नजर आए थे.
![Salman Khan Rejected Film: 5 फिल्में जिन्हें सलमान खान ने ठुकराई, उन मूवीज से शाहरुख खान-आमिर खान बन गए सुपरस्टार 5 Chak De India](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/chak-de-india-1024x683.jpg)
सलमान खान को फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ ऑफर की गई थी, हालांकि उन्होंने ये मूवी ठुकरा दिया. फिल्म की गंभरीत की वजह से वो इसका हिस्सा नहीं बने. उस समय उनका सारा ध्यान कमर्शियल फिल्मों पर था. ‘चक दे! इंडिया’ फिर शाहरुख खान को मिली और बॉक्स ऑफिस पर इसने धमाल कर दिया.