15.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 08:21 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Weekly Rashifal 7 to 13 July 2024: मेष से मीन राशि वालों के लिए ऐसा रहेगा जुलाई माह का दूसरा महीना

Advertisement

Weekly Rashifal 7 to 13 July 2024: साप्ताहिक राशिफल के अनुसार जुलाई माह का दूसरा सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा बीतने वाला है, जानें साप्ताहिक राशिफल के द्वारा

Audio Book

ऑडियो सुनें

Weekly Rashifal 7 to 13 July 2024: ग्रहस्थिति-चन्द्रमा कर्क राशि में,सूर्य मिथुन राशि में,मंगल मेष राशि में,गुरू वृष राशि में,बुध,शुक्र कर्क राशि में,शनि कुंभ राशि में,राहु मीन राशि में,केतु कन्या राशि में है.12 जुलाई को मंगल सायं 7.12 पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.

- Advertisement -

मेष

करियर-इस सप्ताह कैरियर में नई दिशा व नई राह प्राप्त होगी.प्रतियोगी परीक्षा में सामिल होने वाले युवाओं को विशेष उन्नति का योग है.यदि आप सही ढंग से मेहनत करें तो आपको मनचाहा रिजल्ट मिल सकता है.मीडिया संचार-तकनीक के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना ही बेहतर होगा.शांत भाव से कार्य करते रहें.उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों के भाग्य साथ देगा.परीक्षा-प्रतियोगिता में अच्छा परफॉरमेंस देंगे.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा नहीं है.आप अपनी पार्टनर के साथ मतभेद तथा विविध उलझनों का सामना होगा.कुछ लोगों के प्रेम-प्रसंग में विवाहादि विषय पर बातचीत चल सकती है.अविवाहित हैं विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों के साथ वैचारिक गतिरोध या मतभेद रह सकता है.भाइयों से सम्पत्ति संबंधी विवाद होने की संभावना.पारिवारिक जीवन में शांति एंव खुशियां बनाए रखने के लिए आप हर संभव प्रयास करेंगे.स्वजन-कुटुम्बियों के सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,वृहस्पतिवार,शुभ रंग-लाल,पिंक,गोल्डेन शुभ तारीख-9.11, वाहन की सवारी सावधानी से करें,चोट-चपेट लगने की आशंका.उपाय-प्रतिदिन विधि-विधान से श्रीहनुमान जी की पूजा करें तथा तुलसी दल अर्पण करें.

वृष

कैरियर – कैरियर के क्षेत्र में इस समय आपको परिश्रम का पूरा पूरा फल मिलेगा.आप अपने मन में किसी भी किस्म की नकारात्मक सोच न रखें अन्यथा परेशानी होगी.जॉब में बॉस का सहयोग मिलेगा,कारोबार में एक बड़ा अनुबंध अथवा कार्य मिलने की संभावना है.उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी परिश्रम करना पड़ेगा.रूका हुआ धन प्राप्त होगा.

पर्सनल लाइफ— पर्सनल लाइफ में वक्री शनि की प्रभाव से प्रेम संम्बन्धों को आप गुप्त नहीं रख पाएंगे,जिससे पारिवारिक सुख-शांति में बाधा हो सकता है.खुद को उलझनों से बचाने के लिए इस समय आपको किसी से भी कोई कमिटमेंट नहीं करना चाहिए.प्रेम-संबंध भविष्य में विवाह संबंध में बँध सकता है.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ की परिस्थितियों में सुधार होगा.पिछले सप्ताह से सम्पत्ति के बंटवारे के लेकर परिवार में जो तनाव का माहौल चल रहा है इस समय सुलझने की योग है.पारिवारिक शांति के लिए आपको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाना पड़ेगा.आपकी कार्य से परिवार के सभी लोग प्रसन्न होगें.

शुभ दिन-सोमवार,बुधवार शुभ रंग-सफेद,हरा, शुभ तारीख-8,10 सावधानी-आर्थिक लेन-देन सावधानी से करें.उपाय-नियमित माँ काली की पूजा करें तथा ऊँ क्रीं काल्यै नमः मंत्र का 1 माला जप करें.

मिथुन

कैरियर- इस सप्ताह कैरियर के क्षेत्र में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से ही सफलता मिलेगी.जॉब में आपकी खराब हुई छवि को आप एकवार फिर से सुधार पाने में सफल हो सकेंगे.आपके पदोन्नति के पूर्ण योग बने हुए हैं.बिजनेस में सफलता,आर्थिक लाभ.इच्छित कार्य सफल होगा.उन युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जिन लोग व्यावसायिक शिक्षा,एम.बी.ए.होटल मैनेजमेन्ट आदि क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में कुछ जटिल समस्या का सामना होगा.यदि पहले से प्रेम-प्रसंग चल रहा है तो इस समय आप अपने संबंध को गोपनीय नहीं रख पायेंगे जिसके कारण पारिवारिक जीवन में तनाव होगा.आपसी संबंध में भी उलझन, टेंशन होने की योग है.आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

फैमिली लाइफ-फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियों को ठीक तरह से निभाएंगे.ससुराल पक्ष,माता-पिता,बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य के कारण आपको चिन्ता में डालेंगे.अधिक खर्च के कारण आर्थिक परेशानी का सामना होगा.यदि कोई पारिवारिक सम्पत्ति सम्बन्धी मामला विवादग्रस्त है तो उसे आपसी सदभाव से सुलझाने की चेष्टा करें.

शुभ दिन-शुक्रवार,शनिवार,शुभ तारीख-12,13 शुभ रंग-हरा,नीला सावधानी-अत्यधिक क्रोध-जोश का नियंत्रण करें. उपाय-प्रतिदिन भगवान श्रीगणेशजी को दुर्वा चढ़ाकर पूजा करें.

कर्क

कैरियर—इस सप्ताह यदि आप जॉब की तलाश में हैं या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको सफलता मिलने में बिलम्ब होगी.आपका आत्मविश्वास काफी प्रबल होगा.कैरियर में बढ़ियां परफॉमेंस देंगे.धन संबंधी विषय,व्यक्तिगत संपत्ति,निधि एवं वित्त,सभी प्रवृत्तियाँ जो आपकी जेब को प्रभावित करेंगी जिससे आप वित्तीय समस्या के समाधान करने में समर्थ होंगे.

पर्सनल-लाइफ—लव लाइफ के लिए बेहद अनुकूल है.नवविवाहित हैं तो वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.परिवार में सन्तान होने का योग भी चल रहा है.प्रेम-प्रसंग में बहुत अच्छा अवसर मिलेगा.बहुत संभव है कि उसी से विवाह का संयोग बने जिससे प्रेम चल रहा है.

फैमिली-लाइफ– इस सप्ताह सामाजिक और पारिवारिक सर्कल में सम्मान व स्टेटस में सबसे ऊपर होंगे.आपको दोस्तों और परिजनों का सहयोग मिलेगा.आप फैमिली के जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगे.अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.

शुभ दिन-सोमवार,बृहस्पतिवार, शुभ तारीख-8,11 ,शुभ रंग-गोल्डेन.मेरून, सावधानियां-घरेलू समस्याओं पर विशेष ध्यान दें.उपाय-प्रतिदिन भगवान शिवजी की विधि-विधान से पूजा करें तथा ऊँ हौं जूं सः मंत्र का 5 माला जप रूद्राक्ष की माला से करें.

सिंह

कैरियर— इस सप्ताह कैरियर में लक्ष्यों को प्राप्त करने का दबाव आप पर बना रहेगा.नई जॉब के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है.कम्प्यूटर,स्पेस तकनीक,सामाजिक कार्य,और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े युवाओं के विशेष उन्नति होगी.उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी.प्रतियोगी परीक्षा के अनुकूल फल प्राप्त होगा.

पर्सनल लाइफ-इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में अभिनव सुख की प्राप्ति होगी.रोमांस के लिए समय अच्छा है.आपसी सम्पर्क में आन्तरिकता बढ़ेगी.और एक दूसरे को समझने में पहले आसानी होगी.अविवाहित हैं विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में मनोरंजन तथा मेल-जोल और मित्रों,भोज और समारोहों में सम्मिलित करने का अवसर मिलेगा और इसके लिए आपकी आंतरिक प्रवृत्ति भी होगी.पूंजी निवेश सम्बन्धी योजनाएं पर विशेष ध्यान दें.सपरिवार कहीं बाहर घूमने जाने का प्रोगाम बनेगा.

शुभ दिन-रविवार,बृहस्पतिवार,शुभ तारीख-7,12,शुभ रंग-गुलाबी,सिन्दुरी,सावधानियां- जमीन –जायदाद संबधी कार्य में उलझन होगी.उपाय-प्रतिदिन भगवान सूर्य को जल चढ़ावें तथा आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.

कन्या

कैरियर-इस सप्ताह कैरियर को एक नई दिशा प्रदान करेगा.उस दिशा की तरफ चल कर आप अपने कैरियर में ऊँचाइयों को छू पाएंगे.जॉब की तलाश में हैं और हैं और परीक्षा या इंटरव्यू आदि में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपको सफलता मिलेगी.स्टुडेन्ट लोग तथा क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े युवा वर्ग आप अपने पसन्द के काम करेगें और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू करेंगे.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ में इस समय सारी टेंशन दूर होगी.प्रेम संबंधों में पिछले कुछ दिनों से जो समस्यायें चल रहा था उसमें समाधान हो जाएगा.अपने पार्टनर के साथ मौज-मस्ती,खुशी से व्यतीत होगा.अविवाहितों को विवाह होने का योग है.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में रिश्तेदारी निभाने व बनाने का अच्छा समय है.जीवन साथी और परिवार के सदस्य धार्मिक यात्रा में जा सकते हैं.पारिवार में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहेगा.संतान के कैरियर को लेकर जो चिंता थी,वह दूर होगी.हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-बुधवार,शुक्रवार ,शुभ तारीख-10,13 ,शुभ रंग– सफेद,हरा, सावधानियां-किसी पर ज्यादा विश्वास न करें.उपाय-नियमित तुलसीजी की सेवा एवं पूजा करें तथा श्रीविष्णु सहस्र नाम का जप करें.

तुला

कैरियर-इस सप्ताह आपको कैरियर में प्रगति, नए प्रोजेक्ट को आरम्भ करने के लिए अभी अनुकूल समय नहीं हैं.बिजनेस में किसी बड़ी फर्म या पार्टी का ऑर्डर मिलने के लिए आपने जो प्रयास किया है उसमें सफलता मिलने के लिए आपको कुछ वक्त ओर इंतजार करना पड़ेगा. जॉब में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.युवाओं अपने लक्ष्य हासिल करने में समर्थ होंगे.

पर्सनल लाइफ-इस समय पर्सनल लाइफ में आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं.जिससे आगे चल कर आपके जीवन में नया मोड़ आयेगा.आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.

फैमिली लाइफ—फैमिली लाइफ में जिम्मेदारियाँ निर्बाह करने में समर्थ होंगे.मित्रों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा.शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी.पूजा-पाठ,धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.रिश्तेदारों के आगमन से खुशी का वातावरण बनेगा.अपने शरीर-स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार,शुभ तारीख-9,12,शुभ रंग-सिल्वर,ग्रे,नीला ,सावधानियां-स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. उपाय-नियमित स्पटिक के शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें तथा रूद्राक्ष की माला से नमः शिवाय नमः मंत्र का 1 माला जप करें.

वृश्चिक

कैरियर- इस सप्ताह बेरोजगारों को कैरियर को लेकर पॉजिटिव परिणाम मिलेंगे.रोजगार के क्षेत्र में कुछ सुखद बदलाव आएगा.युवा वर्ग कार्यक्षेत्र में पूरे जोश व उत्साह से कार्य करेंगे.आपके काम-काज के साथ ग्लैमर भी जुड़ेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में मनोनुकूल सफलता की प्राप्ति होगी.आमदनी के नये स्रोत मिलेंगे.सरकारी जॉब करने वालों के ट्रान्सफॉर होने की संभावना.

पर्सनल लाइफ—रोमांस,फन,लव के लिए समय अच्छा है. पर्सनल लाइफ में प्रेम और सामजंस्य बना रहेगा.जो आपको अच्छा मूड प्रदान करेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम-प्रसंग आरंभ हो सकता है.नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.

फैमिली लाइफ-इस सप्ताह फैमिली लाइफ में संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.भाई-बहनों के साथ चल रहे विवाद दूर होंगे.परिजनों के साथ आपसी प्यार बढ़ेगा.रोग-ऋण-शत्रुबाधा से छुटकारा मिलेगी.धन लाभ होगा,मनोकामनाएं पूरी होगी.समय खुशी से व्यतीत होगा.आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगा.

शुभ दिन-मंगलवार,बृहस्पतिवार,शुभ तारीख-9,11 शुभ रंग-लाल,गेहुंआ,सावधानी-पुंजी निवेश संबंधी मामलों में सावधानी रखें.उपाय-प्रतिदिन श्रीहनुमानजी को गुड़-चने का भोग लगाएँ तथा बजरंगवाण का पाठ करें.

धनु

कैरियर- वर्तमान समय आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत ही अनुकूल है,इसलिए इसका लाभ उठाएं.काम पर फोकस करें.पॉजिटिव सोच को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.नई नौकरी के लिए आपको प्रपोजल मिल सकता है.अगर आप इसे स्वीकार करते हैं तो यह प्रपोजल आपके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा.बिजनेस में उन्नति होगी..

पर्सनल लाइफ-प्रेम-प्रसंगों में अभिनव सुख मिलेगा.आपसी संबंधों में गलतफहमियां दूर होगी. नवविवाहितों का समय आमोद-प्रमोद से बीतेगा.रोमासं एवं नये प्रेम-प्रसंग के लिए समय अच्छा है.आप अपने प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. अविवाहितों के विवाह के लिए प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ – इस सप्ताह फैमिली लाइफ में हर्षोल्लास के वातावरण रहेगा.स्वजन-प्रियजनों का आवागमण,धार्मिक कार्य में रूचि,आसपास का माहौल बड़ा खुशनुमा रहेगा.बड़े-बुजुर्गो की व्यवहार से प्यार और खुशी मिलेगी.महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.

शुभ दिन-रविवार,गुरूवार ,शुभ तारीख-7,12 शुभ रंग-पिंक,गोल्डेन सावधानी-कार्यक्षेत्र में लापरवाही न करें.उपाय-नियमित केसर का तिलक लगाएं तथा श्रलक्ष्मी-नारायण की पूजा-उपासना करें.

मकर

कैरियर-कैरियर के क्षेत्र मे अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.जिन युवक-युवतियों ने जॉब की तलाश में है या कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहें हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी. कारोबार में अचानक फायदा या धनप्राप्ति के योग है.भूमि,भवन व वाहन के खरीद-विक्री में लाभ होने की प्रबल संभावना.उच्च शिक्षा के लिए समय बेहद अनुकूल है.

पर्सनल लाइफ— पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है,प्रेमी-प्रेमिका के आपसी संबंधों मे मधुरता बढ़ेगी.वैवाहिक जीवन में कोई बड़ी समस्या का आसानी से समाधान मिलेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम प्रसंग का प्रांरभ होगा.अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.

फैमिली लाइफ-इस सप्ताह फैमिली में सुख-शांति का वातावरण,स्वजन-मित्रों से सुख-सहयोग मिलेगा.जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में सफलता,नया घर या फ्लैट खरीदने का प्रोगाम बनेगा.बकाये रकम की प्राप्ति.संतान की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा.धार्मिक कार्य में रूचि होगी.

शुभ दिन-बुधवार,शनिवार,शुभ तारीख-10,13 शुभ रंग-हरा,काला ,सावधानी-परिवार-तथा संतान पर ध्यान रखें.उपाय-नियमित श्रीहनुमान जी को बुंदी का प्रसाद चढ़ाकर चालिसा का 7 बार पाठ करें.

कुंभ

कैरियर – इस सप्ताह क्रीएटिव फील्ड से जुड़े युवाओं के लिए समय बेहद अनुकूल है.शोध,लेखन तथा रचनात्मक कार्य और अपने शौक पूरे करने से अत्यधिक आनंद की प्राप्ति होगी.तकनिकी शिक्षा,मैनेंजमेंट,मीडिया आदि कार्य में नया काम करने जा रहे हैं तो आपको नई राह मिलेगी.कैरियर को लेकर जो चिन्ता थी वह दूर होगी.नौकरी में पदोन्नति होने का संयोग बनेगा.

पर्सनल लाइफ- पर्सनल लाइफ अनुकूल है.प्रेमी-प्रेमिका में पिछले कई दिनों से चली आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगी.अविवाहितों का विवाह होने के लिए बात आगे बढ़ेगा.कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता है.कइ शुभ समाचार मिलेंगे.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह फैमिली लाइफ में परिजनों से प्यार तथा आनन्द का अनुभव करेंगे.पारिवारिक कर्तव्य का पालन करने का भरपूर प्रयास करें.धार्मिक कार्य में रूचि बड़ेगी.मानसिक शांति मिलेगी.सपरिवार भ्रमण-मनोरंजन का साधन बनेगा.

शुभ दिन-सोमवार,शुक्रवार,शुभ तारीख-8,12 ,शुभ रंग-सफेद,नीला ,सावधानी-वाद-विवाद,लड़ाई-झगड़ा से दूर रहें.उपाय-नियमित श्रीबंजरंगबली को मीठा पान चढ़ाकर चालिसा तथा बंजरंगवाण का 3-3 बार पाठ करें.

मीन

कैरियर-कैरियर में जिन कार्यो में आपको नुकसान पंहुच रहा था,अब उन्हीं कार्यो में आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.आपकी जॉब में ऐसा कार्य जो किसी कारणवश लंबे समय से आप पूरा नहीं कर पा रहे थे,वह जल्द ही पूरा होने वाला है.हर परिस्थितियां सामान्य रहेगी.बिजनेस की स्थिति आपके नियत्रंण में रहेगी.आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे.

पर्सनल लाइफ—पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़ियां है.जो युवक-युवतियां पहले से प्रेम संबंध में आपसी संबंध में मधुरता बढ़ेगी.सक्रिय व्यक्तित्व व बौद्धिक ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे.कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा.अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलने की योग है.

फैमिली लाइफ—इस सप्ताह आप फैमिली की जिम्मेदारियों को ठीक ढंग से निभाएंगें.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.मेहमानों का आगमन होगा.गृह- भूमि-वाहन व भौतिक साधनों में बढोत्तरी होगी.नौकर-चाकर,वाहन का उत्तम सुख मिलेगा.मकान और प्रॉपर्टी संबंधित काम बनेंगे.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

शुभ दिन-रविवार,मंगलवार

शुभ तारीख-7,9,शुभ रंग-सिन्दुरी,ओरेंज

सावधानी-वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना की आशंका.

उपाय-नियमित भगवान श्रीविष्णु की पूजा करें तथा नारायण कवच का पाठ करें,गुरूवार के दिन श्रीहनुमान मन्दिर में श्रीहनुमान चालिसा का 27 पुस्तक दान करें.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें