Happy Birthday MS Dhoni: महेंद्र सिंह धौनी यानी कि हमारे माही रविवार को 43 साल के हो जायेंगे. आज पूरी दुनिया में माही का जलवा है. माही अपने खास अंदाज और व्यवहार के कारण आम लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. वैसे खिलाड़ियों के बीच इनकी लोकप्रियता जगजाहिर है.
महेंद्र सिंह धोनी यानी अपने माही यारों के यार हैं और क्रिकेट जगत के सबसे चहेते क्रिकेटर. रांची की कोई भी गली ऐसी नहीं होगी, जो माही के नाम से अछूती होगी. यहां की कई गलियों और नुक्कड़ों में धौनी ने समय बिताया है और उनसे जुड़े कई यादगार पल आज भी लोगों के जेहन में हैं. इन्ही यादगार पलों को हम आज माही के जन्मदिन पर आपसे साझा करेंगे और बतायेंगे कि वह कैसे अपने लोगों के साथ खुशी बांटते हैं. साथ ही उन्हें सरप्राइज देते हैं.
धौनी की बात ही अलग है…
![यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें 1 Happy Birthday Ms Dhoni](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/happy-birthday-ms-dhoni-1024x683.jpg)
धौनी के खास दोस्त परमजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन साल से हम लगातार एक साथ माही का जन्मदिन मना रहे हैं. उसमें मुझे एक बात नजर आती है कि वह कभी बदला नहीं. टीम इंडिया में जाने के पहले और उसके बाद मेरे लिये वह एक समान रहा है. माही यारों का यार है. 2018 की बात है. जब मैं हटिया के रेलवे हॉकी स्टेडियम में पहुंचा था और अचानक एमएस धौनी वहां पहुंचा. तब मुझे देखकर वह मेरे पास आया और मिला. इसलिए कहता हूं कि माही सबसे अलग है.
कैंप में जब हमने मनाया जन्मदिन
![यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें 2 Happy Birthday Ms Dhoni 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/happy-birthday-ms-dhoni-1-1024x683.jpg)
धौनी के साथ क्रिकेट खेल चुके उनके दोस्त शब्बीर हुसैन ने बताया कि मैं और धौनी रणजी ट्रॉफी के कैंप में जमशेदपुर में थे. उसी दौरान धौनी को इंडिया टीम में चयन होने का फोन आया और उसी दिन माही का जन्मदिन भी था. इस दोहरी खुशी के बीच हम सबने कीनन स्टेडियम में धौनी का जन्मदिन मनाया. इसलिए मुझे वो खास पल याद हैं और हमेशा याद रहेंगे. धौनी उस दौरान अपनी हर खुशी दोस्तों के साथ शेयर करता था. इसलिए आज भी वह सबसे लिए खास है.
माही भैया ने मेरा जन्मदिन मनाया
![यारों के यार महेंद्र सिंह धोनी : 43वें जन्मदिन पर जानें माही के बारे में खास बातें 3 Happy Birthday Ms Dhoni 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/happy-birthday-ms-dhoni-2-1024x683.jpg)
क्रिकेटर मोनू सिंह ने बताया कि माही भैया का अंदाज सबसे अलग है. उनके जैसा न कोई है और न कोई होगा. वहीं बात अगर जन्मदिन मनाने की करें, तो उसमें भी वो सबसे आगे रहते हैं. एक बार दुबई में जब हम उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे, तो उन्होंने चिल्ड केक लेकर मेरे चेहरे पर मल दिया. एक बार मैंंने अपना जन्मदिन मना लिया और केक काट लिया था. लेकिन शाम को माही भैया ने मुझे स्टेडियम बुलाया और मेरे साथ केक काटकर मेरा जन्मदिन मनाया.
Also Read
MS Dhoni ने की है इस स्कूल से पढ़ाई, क्या आप भी अपने बच्चों का करवाना चाहते हैं एडमिशन
JSCA में कलह : धोनी समेत कई रणजी खिलाड़ियों की सीसीसी सदस्यता पर संशय, जानें पूरा मामला