कोलकाता. टॉलीगंज थानाक्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने आये तीन बदमाशों को वृद्धा के शोर मचाने के कारण पकड़ लिया गया. सूचना पाकर टॉलीगंज थाने की पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम संदीप दास (28), बबलू दास (22) व सुभाष दास (23) बताये गये हैं. संदीप उस अपार्टमेंट का सफाई कर्मचारी है. उसे बेहला से व शेष दो आरोपियों को सॉल्टलेक से दबोचा गया है. घटना लेक एवेन्यू में गुरुवार रात की है. पीड़ित वृद्ध दंपती का नाम देवाशीष दे व पूनम दे बताया गया है. वे अपार्टमेंट की नौ मंजिल पर रहते हैं.
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उन्हें 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. तीनों आरोपी झारखंड के गिरिडीह के रहनेवाले बताये गये हैं. लूटपाट में इस्तेमाल रिवॉल्वर को उन्होंने नजदीकी खाल में फेंकने की जानकारी दी है. पुलिस उसे बरामद करने की कोशिश कर रही है.कब हुई घटना
पीड़ित देवाशीष दे ने बताया कि गुरुवार शाम को उनके फ्लैट का डोर बेल बजा. कमरे का मेनगेट खोलने पर बाहर उन्होंने अपार्टमेंट के सफाई कर्मचारी संदीप को खड़ा देखा. उसने कहा कि डकैती के मामले में फरार दो बदमाश फ्लैट में घुस आये हैं, आपलोग कमरे के भीतर चले जाइये. वह देवाशीष को यह कह ही रहा था कि इसी बीच दो बदमाश वहां आ धमके. वे देवाशीष को धकेल कर कमरे के भीतर घुस कर आलमारी से गहने व अन्य सामान की लूटपाट करने लगे. देवशीष ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसकी आवाज सुनकर अन्य फ्लैट में रहनेवाले लोग वहां आ गये.बाधा देने पर बदमाशों ने चला दी गोली
पूनम ने बताया कि बदमाशों को देखकर वह शोर मचाने के साथ-साथ लूटपाट में बाधा देने लगी. उसे डराने के लिए बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाल कर हवाई फायरिंग कर दी. गोली दीवार पर लगी, जिससे सभी डर गये. इसका फायदा उठाकर लूटपाट किये बिना दोनों बदमाश वहां से फरार हो गये. इधर, खुद को इन सब से अनजान बताते हुए संदीप भी कुछ देर बाद वहां से बाहर निकल गया. खबर पाकर टॉलीगंज थाने की पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप को बेहला स्थित उसके घर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ में उसने खुद लूटपाट की साजिश रचने की जानकारी दी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. संदीप से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने अपने अन्य दो साथियों के सॉल्टलेक में छिपे होने की जानकारी दी. इसके बाद साथियों की मदद से बबलू दास व सुभाष दास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है