भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का भोजपुरी सिनेमा में खूब दबदबा है. उनकी फिल्में और गाने दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. अक्षरा की एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही बेहद सराही जाती हैं. जहां एक तरफ वह बोल्ड सॉन्ग्स के लिए मशहूर हैं, वहीं अब सावन से पहले ही बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आई हैं. अक्षरा ने कांवड़ियों के लिए सावन का गाना रिलीज किया है, जो आज सुबह ही जारी हुआ है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. आइए जानते हैं, इस गाने में क्या खास है.
सावन से पहले आया पहला गाना
अक्षरा सिंह ने सावन से पहले ही कांवड़ियों के लिए बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन गाना ‘बम लागऽताड़’ रिलीज किया है. इस गाने को अक्षरा सिंह और रोशन सिंह ने मिलकर गाया है, और दोनों ने इसमें अभिनय भी किया है। गाने में आप देख सकते हैं कि अक्षरा और रोशन दोनों भगवा रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर रहे हैं. अक्षरा कहती हैं कि वे भगवा कपड़े पहनकर देवघर में जल चढ़ाने आए हैं, जो बाबा का घर और बाबा का शहर है. गाने के लिरिक्स बहुत सुंदर हैं और अगर आप सावन में कांवड़ लेने जा रहे हैं, तो यह गाना आपको भक्ति में लीन करने के लिए काफी है.
![सावन से पहले अक्षरा सिंह ने किया भोले बाबा को याद, गाना हुआ कावड़ियों के लिए रिलीज 1 Sawan](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/sawan.png)
यूजर्स का रिएक्शन
गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं, और इसे आज सुबह हरमोनिया रिकॉर्ड्स पर रिलीज किया गया है. फैंस इस गाने को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं. एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, “भोजपुरी का पहला सावन का गाना आप लोगों के बीच आ गया है अक्षरा सिंह जी की आवाज में.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हर हर महादेव, ऐसे ही छाए रहिए आप लोग. बहुत ही बवाल और सुपरहिट बोल बम सॉन्ग.”
Also Read- इन 7 एक्ट्रेस के साथ धूम मचा चुके हैं Khesari Lal Yadav, हर एक गाने को मिले हैं जबरदस्त व्यूज