Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी टीआरपी के सामने कोई दूसरा शो आ नहीं पाता. इन दिनों शो का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है और एक नयी कहानी दर्शक देखने के लिए बेताब है. नया प्रोमो आया है, जिसमें फैंस की धड़कन बढ़ा दी है. इसमें अनुज और अनुपमा अपनी-अपनी जिंदगी अलग-अलग जी रहे हैं. अनुज का लुक देख कई फैंस परेशान भी हो गए है. सबसे दिमाग में एक ही सवाल है- क्या अनुपमा में एक और लीप आएगा.
अनुपमा का नया प्रोमो तेजी से हो रहा वायरल
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. कुछ महीने पहले ही शो में 5 साल का लीप आया था. अब नये प्रोमो ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. इसमें एक बार फिर अनुज-अनुपमा का अलगाव दिखाया गया है. प्रोमो में अनुपमा आशा भवन नाम का आश्रम चला रही है. इसमें वो बूढ़ों की शादी करवाती दिख रही है. उनके फेरों के दौरान, अनु, अनुज को याद करती है. दूसरी ओर, अनुज अपनी अनु को याद करता दिखता है. उसके बाल बड़े हुए है और चेहरे पर लंबी दाढ़ी है. ऐसा लगता है मानो अनु के जाने के बाद अनुज की जिंदगी रुक गई है.
Also Read: Anupama: क्या अनुपमा में आएगा फिर से लीप, अनुज का हाल देख फैंस का चकराया दिमाग, अनु की याद में बना मजनूं
Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा
Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज
यूजर्स बोले- एक और लीप आ गया
अनुपमा के नये प्रोमो पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक और लीप आ गया. एक यूजर ने लिखा, कुछ भी हो बस अनु का लुक बहुत ही मस्त है. एक यूजर ने लिखा, कहानी देखने के लिए बेताब हूं. वहीं, ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया गया कि अनुज, अनुपमा से अपने फ्यूचर को लेकर बता करता है. अनु कहती है ये मुमकिन नहीं क्योंकि आध्या उससे नफरत करती है. वो नहीं चाहती कि आध्या के दिल में उसके लिए नफरत और बढ़े. जिसके बाद अनुज, अमेरिका जाने का फैसला करता है.
Also Read- Anupama: सीरियल को अलविदा कह रही श्रुति, अब अनुज के साथ नहीं आएगी नजर, कहा- ‘मेरे हिसाब से…’
Anupama: राजन शाही का सीरियल अनुपमा दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इसकी टीआरपी के सामने कोई दूसरा शो आ नहीं पाता. इन दिनों शो का ट्रैक काफी रोमांचक हो गया है और एक नयी कहानी दर्शक देखने के लिए बेताब है. नया प्रोमो आया है, जिसमें फैंस की धड़कन बढ़ा दी है. इसमें अनुज और अनुपमा अपनी-अपनी जिंदगी अलग-अलग जी रहे हैं. अनुज का लुक देख कई फैंस परेशान भी हो गए है. सबसे दिमाग में एक ही सवाल है- क्या अनुपमा में एक और लीप आएगा.
अनुपमा का नया प्रोमो तेजी से हो रहा वायरल
रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. कुछ महीने पहले ही शो में 5 साल का लीप आया था. अब नये प्रोमो ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. इसमें एक बार फिर अनुज-अनुपमा का अलगाव दिखाया गया है. प्रोमो में अनुपमा आशा भवन नाम का आश्रम चला रही है. इसमें वो बूढ़ों की शादी करवाती दिख रही है. उनके फेरों के दौरान, अनु, अनुज को याद करती है. दूसरी ओर, अनुज अपनी अनु को याद करता दिखता है. उसके बाल बड़े हुए है और चेहरे पर लंबी दाढ़ी है. ऐसा लगता है मानो अनु के जाने के बाद अनुज की जिंदगी रुक गई है.
Also Read: Anupama: क्या अनुपमा में आएगा फिर से लीप, अनुज का हाल देख फैंस का चकराया दिमाग, अनु की याद में बना मजनूं
Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा
Also Read: Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज
यूजर्स बोले- एक और लीप आ गया
अनुपमा के नये प्रोमो पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक और लीप आ गया. एक यूजर ने लिखा, कुछ भी हो बस अनु का लुक बहुत ही मस्त है. एक यूजर ने लिखा, कहानी देखने के लिए बेताब हूं. वहीं, ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया गया कि अनुज, अनुपमा से अपने फ्यूचर को लेकर बता करता है. अनु कहती है ये मुमकिन नहीं क्योंकि आध्या उससे नफरत करती है. वो नहीं चाहती कि आध्या के दिल में उसके लिए नफरत और बढ़े. जिसके बाद अनुज, अमेरिका जाने का फैसला करता है.
Also Read- Anupama: सीरियल को अलविदा कह रही श्रुति, अब अनुज के साथ नहीं आएगी नजर, कहा- ‘मेरे हिसाब से…’