Champai Soren Gift: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर प्रखंड के कुमडीह एवं राजनगर में अखिल आखड़ा कुमडीह व टीएसीएस गामदेसाई की ओर से हूल दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए.
45 लाख बहन-बेटियों के लिए स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना
मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास को लेकर गंभीर है. 21 से 50 साल की बहन- बेटियों को स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिमाह एक हजार रुपये दिये जायेंगे. आठ लाख से कम वार्षिक आय वाले लगभग 45 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा. इसके लिए अगले माह से शिविर लगाया जायेगा. यहां महिलाएं आवेदन करें.
हमें शहीदों के सपनों को साकार करना है, राज्य को संवारना है
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फुलो-झानो ने 1855 में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी थी. इस लड़ाई के बाद संताल परगना बना और एसपीटी एक्ट लागू हुआ. आज देश भर में हूल दिवस मनाया जा रहा है. हमें शहीदों के सपनों को साकार करना है. झारखंड की सत्ता हमारे हाथों में है, हमें अपने राज्य को सजाना और संवारना है.
![झारखंड की 21 से 50 साल की बहन-बेटियों को प्रतिमाह 1000 रुपये, हूल दिवस पर चंपाई सोरेन का ऐलान 1 Champai Soren Seraikela Jharkhand News 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/champai-soren-seraikela-jharkhand-news-1-1024x683.jpg)
झारखंड सरकार लिख रही है विकास की नई गाथा
सीएम ने कहा कि झारखंड सरकार विकास की नयी गाथा लिख रही है. राज्य में बेहतर शिक्षा के लिए जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके लिए शिक्षकों की बहाली की जायेगी. आयुष्मान से वंचित मरीजों के लिए अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत 15 लाख रुपये तक इलाज की सुविधा दी जायेगी. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत रुपयों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
लोगों से सीएम की अपील- नशे से दूर रहें, समाज हो रहा खोखला
चंपाई सोरेन ने कहा कि हम राज्य को बेहतर बनायेंगे. सभी लोग नशे से दूर रहें. नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है. इसलिए हमलोग मिलजुल कर नशामुक्त समाज का निर्माण करेंगे. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, मुख्यमंत्री के पुत्र बबलू सोरेन, टाटा स्टील फाउंडेशन के मैनेजर शिव शंकर कांडेयोंग, आरसी टुडू, बीरेन तियु, लालू मुर्मू, विष्णु मुर्मू, सागेन टुडू, त्रिविक्रम सिंहदेव, कारमु पान आदि उपस्थित थे.
![झारखंड की 21 से 50 साल की बहन-बेटियों को प्रतिमाह 1000 रुपये, हूल दिवस पर चंपाई सोरेन का ऐलान 2 Champai Soren Seraikela Jharkhand News 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/champai-soren-seraikela-jharkhand-news-2-1024x683.jpg)
राजनगर चौक पर सिदो-कान्हू की प्रतिमा का किया अनावरण
मुख्यमंत्री ने राजनगर चौक पर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर भारी बारिश के बावजूद टीएसीएस गामदेसाई की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जोरदार स्वागत किया गया.
Also Read
Jharkhand News: हूल दिवस पर सिदो-कान्हू के गांव में लगे हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे
Hul Diwas: हूल कोई विद्रोह नहीं, अंग्रेजों, जमींदारों और महाजनों के खिलाफ युद्ध था
Hool Diwas: साहिबगंज में भाजपा को मशाल जुलूस निकालने से रोका, 15 मिनट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
झारखंड में समय से पहले चुनाव कराना चाहता है केंद्र, पंचकठिया में बोले हेमंत सोरेन