बलियापुर के कुलूडीह का मामला, शुक्रवार को प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया था यौन शोषण का मामला
बलियापुर
. बलियापुर थाना क्षेत्र के परसबनिया की रहने वाली एक युवती (22 वर्ष) शादी कराने को लेकर अपने प्रेमी कुलुडीह गांव निवासी उत्तम महतो (25) के घर के बाहर शुक्रवार की रात से धरना पर बैठ गयी है. युवती ने शुक्रवार को बलियापुर थाना ने प्रेमी के खिलाफ चार-पांच साल से शादी का झांस देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. थाना में केस दर्ज कराने के बाद युवती सीधे प्रेमी के घर पहुंची और घर के बाहर धरना पर बैठ गयी. ग्रामीणों ने रात में युवती को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी कराने की जिद पर अड़ी है. वह रात से भूखी-प्यासी प्रेमी के घर के बाहर बैठी हुई है. युवती का कहना है कि जब तक प्रेमी से उसकी शादी नहीं करायी गयी, तब तक उसका धरना जारी रहेगा. इधर, परसबनिया पंचायत के मुखिया राजाराम रजक ने कहा कि मामला संज्ञान में है. दोनों पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाया जायेगा. भाकपा माले नेता सुधीर महतो ने कहा कि दोनों पक्षों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया जायेगा.- Advertisement -
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है