Best Snacks for Monsoon Road Trip: बारिश के मौसम और लंबी रोड ट्रिप की एक खास जुगलबंदी है. अक्सर लोग बारिश के गिरते बूंदों के बीच अपने परिवार और चाहने वालों के साथ रोड ट्रिप पर जाते हैं. सुहाने मौसम में अपनों का साथ आनंद देता है. इस दौरान एक चीज जो सबसे जरूरी होती है, वो है स्नैक्स. इसे लेकर अक्सर हम उलझ जाते हैं की बारिश के मौसम में ऐसा क्या खाएं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा हो और टेस्ट में भी. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही 5 स्नैक्स के बारे में, जो आपके मॉनसून रोड ट्रिप के लिए बेस्ट होंगे.
Best Snacks for Monsoon Road Trip: पॉप कॉर्न
![Best Snacks For Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट 1 Pop Corn](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Pop-corn--1024x683.jpg)
पॉपकॉर्न एक पॉप्युलर स्नैक है जिसे लगभग सभी लोग खाना पसंद करते हैं. इस स्नैक को न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. इसमें बहुत सारे फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, मैंग्नीज, मैगनीशियम और विटामिन बी कॉम्पलेक्स पाया जाता है, जो कई बीमारियों से बचने में मदद करता है. वहीं, बारिश के मौसम में डायरिया, मलेरिया जैसी कई बीमारियों के होने का डर रहता है. यही कारण है मानसून में रोड ट्रिप के दौरान पॉपकॉर्न एक फायदेमंद स्नैक है.
Best Snacks for Monsoon Road Trip: चकली
![Best Snacks For Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट 2 Chakli](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Chakli-1024x683.jpg)
चकली चावल के आटे से बनी एक गुजराती डिश है, जो रोड ट्रिप में साथ ले जाने के लिए बढ़िया स्नैक है. यह ड्राई होती है, जिस कारण चकली लंबे समय तक खराब नहीं होती है. इसका स्वास्थ्य काफी बेहतरीन होता है.
Also Read: Best Places in Jamshedpur: जमशेदपुर घूमने का है प्लान, तो ये 5 जगहें रहेगी शानदार
Best Snacks for Monsoon Road Trip: ढोकला
![Best Snacks For Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट 3 Dhokla](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Dhokla-1024x683.jpg)
ढोकला भी एक गुजराती डिश है, जो बेसन से बना होता है. इसका स्वाद जितना बढ़िया होता है, यह उतना ही सुपाच्य भी है. आसानी से पचने के कारण ये स्नैक यात्रा के लिए बेहतरीन माना जाता है.
Best Snacks for Monsoon Road Trip: केले के चिप्स
![Best Snacks For Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट 4 Banana Chips](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Banana-Chips-1024x683.jpg)
अगर आप भी मानसून में रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो अपनी स्नैक्स लिस्ट में केले के चिप्स को जरूर शामिल करें. ये स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. इनमें भरपूर पोषकत्तव होता है.
Best Snacks for Monsoon Road Trip: सैंडविच
![Best Snacks For Monsoon Road Trip: मॉनसून के सुहाने मौसम में रोड ट्रिप पर जाने का है प्लान, तो ये स्नैक्स रहेंगे बेस्ट 5 Sandwich](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/Sandwich-1024x683.jpg)
बारिश के मौसम में ट्रिप के दौरान अगर कुछ चटपटा और लजीज खाने का मन करें, तो उसके लिए आपके पास सबसे बेहतरीन ऑप्शन है सैंडविच. ताजा सब्जियां और अलग-अलग सॉस से बना सैंडविच टेस्ट में काफी बेहतरीन होता है और यह आपकी भूख भी मिटा देता है.
Also Read: Bihar Tourism: घूमने के लिए शानदार है ककोलत का ये खूबसूरत झरना