13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:28 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

July 2024 Masik Rashifal: जुलाई में इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन, यहां देखें मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल

Advertisement

July 2024 Masik Rashifal: जुलाई माह के शुरू होेने के पहले आपको हम यहां बताने वाले हैं मेष से लेकर मीन राशि का मासिक राशिफल.

Audio Book

ऑडियो सुनें

July 2024 Masik Rashifal: यह राशिफल गोचर के अनुसार दिया जा रहा है अर्थात् हर राशि पर भ्रमणशील ग्रहों का प्रभाव होगा,इसके बारे में विवेचन कर आपको आने वाले समय के बारे में जानकारी दिया जा रहा है जिससे आप जागरूक रहें. यदि समय खराब आ रहा है तो सावधान रहें एवं अनुकूल समय आ रहा हो तो अधिक परिश्रम कर उस समय का लाभ उठाएं.

- Advertisement -

हमारा ध्येय यही है कि आप इस विज्ञान का उपयोग कर दूसरों से रहें हमेशा दो कदम आगे और आगे, हमेशा.

जुलाई माह में ग्रहों की स्थिति एवं परिवर्तन

सूर्य- मिथुन राशि में 16 जुलाई मगलवार दिवा 11.29 पर सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

मंगल- मंगल मेष राशि में 12 जुलाई को रात्रि 07.12 पर मंगल वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे.

बुध- कर्क राशि में 19 जुलाई शुक्रवार को रात्रि 8.48 पर बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

बृहस्पति– वृषभ राशि में गतिशील रहेंगे.

शुक्र- मिथुन राशि में रहेंगे,07 जुलाई रविवार प्रातः 4.39 पर शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.31 जुलाई दिवा 2.40 पर शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करेंगे.

शनि-शनि कुंभ राशि में गतिशील रहेंगे.

राहु-राहु मीन राशि में तथा केतु कन्या राशि में गतिशील रहेंगे.

मेष-इस माह सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी.नौकरी में सफलता मिलेगी.साहस-पराक्रम से हर क्षेत्र पर विजय प्राप्त करेंगे.शनि भी गोचर से बहुत ही अनुकूल है तथा तृतीय भाव में है अतः प्रत्येक कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा. विवाह,पुत्र जन्म आदि मंगल कार्य के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल है.चल-अचल सम्पत्ति से लाभ होगा.भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी.सरकारी नौकरी करने वालों को नवीन पदाधिकार का लाभ मिलेगा.

शुभ तारीख- 3,5,11,21,29

वृष-इस माह आपके लिए हर्ष-विषाद की समानता रहेगी.प्रस्तावित योजनाओं में कठिन परिश्रम-प्रयत्न से सफलता मिलेगी.शुभकार्यों के अधिकांश प्रयत्न कामयाब होंगे.सम्मान-यश तथा लोकप्रियता कमी होगी.झगड़ा-झझंट से दूर रहना ही हितकर होगा अन्यथा अनावश्यक परेशानी का सामना होगा.कार्य बिलम्ब से पूरे होंगे.आय में वृद्धि होगी.रोजी-रोजगार के क्षेत्र में अवरोध-विरोध का सामना होगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.गुरू,शनि के शान्ति के लिए धार्मिक अनुष्ठान करें.ऊँ बृँ बृहस्पतये नमः तथा ऊँ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का नियमित 1-1 माला जप करें.

शुभ तारीख-1,4,8,18,20,22,25

मिथुन-इस माह शारीरिक सुख-स्वास्थ्य में कमी होगी.घर-परिवार में अशांति,पुत्रों से मनमुटाव,विश्वासीपात्र से धोखा मिल सकता है.रोजी-रोजगार के क्षेत्र में लोग आपके कार्य की अनावश्यक आलोचना करेंगे.विरोधी एवं शत्रु सक्रिय होकर आपको क्षति पहुँचाने की प्रयास करते रहेंगे.आर्थिक परेशानी रहेगा.नैतिक स्तर पर जो भी काम करेंगे,उसमें उपलब्धि होगी.व्यापारियों को विविध उलझनों का सामना करना पड़ेगा. पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.

शुभ तारीख-1,6,8,10,15,19,21,27

कर्क- इस माह आर्थिक और व्यापारिक स्थितियां अनुकूल रहेंगी.पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.आजीविका की दिशा में चले आ रहे आपके कुछ प्रयास पूर्ण होंगे.सट्टा,शेयर आदि से लाभ मिलेगा.नौकरी वालों के पद-अधिकार तथा यशकी वृद्धि होगी.पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.धार्मिक व आध्यात्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.शत्रु-विरोधी परास्त हो जायेंगे.

शुभ तारीख-1,3,6,13,16,23,25,28

सिंह- इस माह स्वावलम्बन शक्ति बढ़ेगी.प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बनेगा.राजनैतिक लाभ मिलेगा.अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी.अनिवार्य कामों में आपकी व्यवहार कुशलता सिद्धि और प्रसिद्धि देने वाली है.पुराने मित्रों से सम्पर्क वृद्धि होगी.घर-गृहस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.शेयर बाजार और सट्टे से दूर रहें.व्यापारिक विस्तार होगा और भविष्य में आगे कुछ करने की स्थिति भी बनेगी.

माह में सावधानी रखने योग्य तारीखें-12,14,18,20,23,27

कन्या- इस माह बौद्धिक विकास होगा.लेखन-अध्ययन,भाषण-प्रवचन में रूचि बढ़ेगी.जमीन जायदाद से सम्बन्धित काम बनेगे.गृह-भूमि,पुत्र-पुत्री और भाई-बहन का सुख उत्तम रहेगा.बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे.नया परिचय क्षेत्र मिलेगा.आमदनी में वृद्धि होगी.भाग्य साथ देगा.बचत पत्र,शेयर्स,भूमि की खरीद-विक्री कर सकते हैं.लाभ मिलेगा.

शुभ तारीख-1,2,8,15,20,22,24,26,28

तुला- इस माह आपके धैर्य,गम्भीरता एवं सहनशीलता की परीक्षा कदम-कदम पर होगी.नौकरी-व्यापार के क्षेत्र में कठिनाइयों की वृद्धि संभव है,फिर भी उससे कोई हानि नहीं होगी.जोखिम का काम न करें.दौड़धूप की अधिकता कुछ कष्टप्रद होगी.आमदनी होने पर भी बचत की कमी दिखाई देगी.शिक्षा के क्षेत्र में विशेष परिश्रम से सफलता मिलेगी.

माह में सावधानी रखने योग्य तारीखें-3,7,9,15,17,19,22,25,28

वृश्चिक- इस माह कई क्षेत्रों में आपकी योग्यता चर्चित रहेगी.श्रेष्ठ धनागम एवं व्यावसायिक विस्तार से मन प्रसन्न रहेगा.अध्ययन,लेखन एवं धार्मिक आयोजनों में रूचि प्रशंसनीय होगी.इच्छित कार्यों का सम्पादन कर सकते हैं.उच्चवर्गीय लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा.पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.घर-परिवार में विवाह,पुत्र जन्म आदि मांगलिक कार्य होंगे.शनि की ढैय्या चल रही है अतः सभी सुख सुविधाओं के बावजूद परिजनों मित्रों रिश्तेदारों से तालमेल सही नहीं रहेगा.कुछ न कुछ शारीरिक परेशानी बनी रहेगी.

शुभ तारीख-1,5,9,10,14,15,19,21,23,25,27

धनु- इस माह रोजी-रोटी की दिशा में चले आ रहे आपके अधिकांश प्रयास सफल होंगे.अच्छी संगति का लाभ मिलेगा.न्यायालयीय समस्या हो तो उसका समाधान होगा.प्रशासनिक या शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाएँ मानसिक रूप से परेशान रहेगी.बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे.राजकीय एवं न्यायालय से सम्बन्धित कार्यों में बिलम्ब होगा जिससे मन अशान्त रहेगा.

माह मे सावधानी रखने योग्य तारीखें-3,5,8,12,15,21,25,27

मकर- इस माह पत्नी व संतान सुख की अनुकूलता रहेगी.प्रस्तावित योजनाओं में आवश्यकतानुसार सफलता मिलेगी.सम्मान यश तथा लोकप्रियता मिलने क्रम जारी रहेगा.भूमि-भवन-वाहनादि चल-अचल सम्पत्ति के कामों में सफलता मिलेगी.भाग्य का साथ मिलेगा.परिवार शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.

शुभ तारीखें-1,2,5,7,9,14,18,19,22,24,26,28

कुंभ- इस माह मानसिक परेशानियों के विविध प्रसंग बनेंगे.किसी अप्रत्याशित घटना से आप दुखी हो सकते हैं.सोचने-समझने और निर्णय करने की शक्ति कुछ कमजोर होगी.पारिवारिक कामों में धनव्यय बढ़ेगा.मन में उत्तेजना,स्वार्थ एवं लापरवाही पैदा होगी.स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.

माह में सावधानी रखने योग्य तारीखें-2,4,7,11,21,25,27

मीन-इस माह विद्यार्जन,धनार्जन और मान-सम्मान के लिए परिश्रम व प्रयत्न अधिक करना पड़ेगा.आपकी आर्थिक स्थिति सन्तुलित रहेगी.बकाये धन की वसूली होने की योग है.सामाजिक-राजनीतिक सम्पर्क प्रभाव का लाभ मिलेगा.व्यापारिक यात्राएँ सफल होंगी.पारिवारिक सुख मध्यम रहेगा.

शुभ तारीखें-2,3,4,6,7,9,16,17,19,21,22,24,26,28

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें