24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:27 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

NCS Job Portal: इस सरकारी पोर्टल पर 13 लाख से ज्यादा जॉब्स को है आपका इंतजार, वर्क फ्रॉम होम वाली नौकरियां भी शामिल, रजिस्ट्रेशन का ये है तरीका

Advertisement

NCS Job Portal पर आप बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर को समय-समय पर जॉब नोटिफिकेशन, करियर काउंसलिंग, जॉब फेयर और नौकरी से जुड़े अन्य अलर्ट्स मिलते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

NCS Job Portal: जॉब की तलाश है और आप भारत में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. नेशनल करियर सर्विसेज (NCS) जॉब के लिए आपकी तलाश पूरी कर सकता है. इस पोर्टल पर आपको कई तरह की जॉब्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी. अच्छी बात यह है कि इनमें वर्क फ्रॉम होम वाले जॉब्स भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पोर्टल 2015 में लॉन्च किया था. इस पर आप जॉब के लिए अप्लाई करने के अलावा, आप अपने स्किल्स भी बढ़ा सकते हैं.

- Advertisement -

भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन इस पोर्टल पर करियर काउंसलिंग, वोकेशनल गाइडेंस, स्किल डेवलपमेंट कोर्स की जानकारी, इंटर्नशिप जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. एनसीएस पर 53 तरह के उद्योगों में 3600 से ज्यादा रोजगार विकल्प दिये गए हैं. इस पोर्टल के माध्यम से आपको निजी और सरकारी, दोनों ही क्षेत्रों में नौकरी तलाशने में सहायता मिलेगी. NCS की वेबसाइट के अनुसार, इस पोर्टल पर 26 लाख से ज्यादा एम्प्लॉयर्स लिस्टेड हैं और यहां पर लगभग 13 लाख से ज्यादा जॉब्स हैं.

Who Is Zara Shatavari: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ जारा शतावरी के बारे में यहां जानें सब कुछ

NCS पोर्टल पर रजिस्टर करना आसान

एनसीएस पोर्टल पर आप बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किया जा सकता है. कुछ निर्धारित केंद्र भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी होता है. इसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है. रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर को समय-समय पर जॉब नोटिफिकेशन, करियर काउंसलिंग, जॉब फेयर और नौकरी से जुड़े अन्य अलर्ट मिलते रहते हैं.

NCS पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको www.ncs.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनानी है. अब पेज पर दाहिनी ओर Log In का ऑप्शन देखें. पहली बार विजिट कर रहे हैं, तो Sign Up पर क्लिक करें और अगर यहां आपकी प्रोफाइल पहले से बनी हुई है, तो Sign In पर क्लिक करना है. Sign Up पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर Register As ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां ड्रॉप डाउन मेन्यू में Job Seeker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. अगले स्टेप में आपकी स्क्रीन पर एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें पूछे गए जरूरी डीटेल्स भरने हैं. यहां आपको आधार नंबर, या अन्य कोई आईडी नंबर जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का डीटेल देना होता है.

अपने भरे गए डीटेल्स को चेक करने के बाद कैप्चा कोड भर दें और I agree to terms and conditions वाले चेकबॉक्स को टिक करना है. इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर देना है. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा. रजिस्ट्रेशन को वेरिफाई करने के लिए आपको अपना ओटीपी यहां बताना होता है. इतना करने के बाद रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस पूरा हो जाता है और आपके पास नौकरी संबंधी सभी अपडेट्स एनसीएस के पोर्टल से आना शुरू हो जाएगा. यहां से आप अपनी पसंद और योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए अप्रोच कर सकते हैं.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें